बेतिया में सीआईटीयू से सम्बद्ध बिहार राज्य ऑटो ई-रिक्शा चालक संघ ने नगर निगम, रेलवे और बेतिया राज के द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में ई-रिक्शा और ऑटो पूरी तरह बंद रहे और एक विशाल मार्च निकालकर जिला समाहर्ता के समक्ष सभा का आयोजन किया गया।
मुख्य बिंदु:
- ई-रिक्शा चालकों से प्रतिदिन 142 रुपये की वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ।
- शहर में ई-रिक्शा चालकों के लिए न चार्जिंग पॉइंट है, न ही ठहरने का निर्धारित स्थान।
- मार्च नगर भवन से शुरू होकर जिला समाहर्ता कार्यालय तक गया, जहाँ सभा आयोजित हुई।
- प्रदर्शन में सीआईटीयू, किसान सभा, खेतिहर मजदूर यूनियन सहित कई संगठनों के नेता शामिल हुए।
- प्रदर्शन के बाद मेयर से मुलाकात हुई, जिन्होंने लगेज शुल्क हटाने और बाकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
खबर का विस्तार,
बेतिया - नगर निगम, रेलवे तथा बेतिया राज के द्वारा ई रिक्शा चालकों से कौड़ी के नाम पर शोषण किये जाने को लेकर आज बेतिया में ई रिक्शा तथा आटो पूर्णतः बंद रहा, तथा नगर भवन से विशाल मार्च निकाला गया जो जिला समाहर्ता के समकक्ष जाकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता संयोजक म॰ हनीफ ने कि संयोजक म॰ हनीफ ने बताया कि आज ई रिक्शा चालकों पर तुगलकी फरमान जारी कर के एक ई रिक्शा चालकों से प्रतिदिन 142 रू लिया जा रहा है एक तरफ नगर निगम, रेलवे तथा बेतिया राज के द्वारा तो दूसरी तरफ लगेज का नाम पर मोटी उगाही की जा रही है।शहर के अंदर न ही ई रिक्शा का पड़ाव स्थल है न ही चार्जिंग प्वाइंट है जिससे ई रिक्शा चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सभा को म॰ शम्मी आलम, लड्डू कुमार, आर्यन कुमार,सी आईं टी यू के जिला महासचिव शंकर कुमार राव, अध्यक्ष विनोद नरूला,खेतिहर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा, सचिव प्रभुनाथ गुप्ता, किसान सभा के राज्य के साथी चांदसी प्रसाद यादव, नौजवान नेता सुशील श्रीवास्तव,सी आईं टी यू राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीरज बरनवाल ने सम्बोधित किया।
प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल मेयर से मुलाकात किया गया तथा सम्मान पूर्वक वार्ता हुई, उन्होंने कहा कि लगेज का पैसा जो लगता है वो नहीं लगेगा तथा और सब आप सबों का जो मांग है जिला समाहर्ता से वार्ता कर आपको सूचना जल्द दे दी जाएगी। आज के प्रदर्शन मे गोपी कुमार, सुरेश कुशवाहा,अजय कुमार,म॰ वहीद,म॰ सहीम,राजु बैठा,के साथ सैकड़ों ई रिक्शा चालक मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!