हत्या का मुख्य कारण प्रेम-प्रसंग फ्रीफायर गेम, साथियों नें ही द्वेषपूर्ण भावना से मिलकर रची हत्या की साजिश

बेतिया जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र में घटित एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मात्र 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज अली की निर्मम हत्या उसके ही दो साथियों द्वारा प्रेम-प्रसंग, ईर्ष्या और ऑनलाइन गेम के कारण कर दी गई। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन द्वारा प्रेस वार्ता में इस जघन्य अपराध का खुलासा किया गया। हत्या को दुर्घटना या अपहरण दिखाने के लिए फिरौती का भी नाटक रचा गया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले की गुत्थी सुलझी और अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।

मुख्य बिंदु:

  1. हत्या का कारण: इम्तियाज अली की हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग, फ्री-फायर गेम में प्रतिस्पर्धा और ईर्ष्या मुख्य कारण रहे।
  2. साजिश: साजिद हुसैन और फैज अरशद ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और इम्तियाज को हरिनगर ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशा मिला कर बेहोश किया।
  3. हत्या की विधि: बेहोशी की हालत में इम्तियाज को तउलाहा रेलवे ट्रैक के किनारे ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई।
  4. झूठी फिरौती: हत्या के बाद फैज अरशद ने मृतक के फोन से उसकी माँ को 10 लाख की फिरौती का संदेश भेजा ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
  5. सबूत और गिरफ्तारी: पुलिस ने चाकू, मोटरसाइकिल सहित दोनों आरोपियों साजिद हुसैन और फैज अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है।


विस्तार में,

बेतिया जिलान्तर्गत शिकारपुर थाना में मिसरूल खातुन (मृतक की माँ) पति-कौशर अली, सा० - मलदहिया पोखरिया वार्ड नं0-14 थाना-शिकारपुर, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा दिनांक -12.04.2025 को एक लिखित आवेदन देते हुए उल्लेख किया गया कि उनका पुत्र इम्तियाज अली उम्र करीब 15 वर्ष समय करीब 09:30 बजे दिन में घर से निकला तथा समय करीब 10:30 बजे अपने पुत्र से मोबाईल फोन से बात करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने स्कूल में टी०सी० के संबंध में जानकारी प्राप्त करने गया है, कुछ देर के बाद वह आ जायेगा। 

डॉ शौर्य सुमन ,पुलिस अधीक्षक, बेतिया ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद आवेदिका के व्हाट्सएप पर समय करीब 02:35 बजे अपराहन् में उनके पुत्र (मृतक) के मोबाईल से ही उसका अपहरण हो जाने एवं 10 लाख की फिरौती देने के संबंध में मैसेज प्राप्त हुआ। आगे उन्होंने बताया कि उक्त संदर्भ में शिकारपुर थाना काण्ड संख्या-401/2025, दिनांक 12.04.2025, धारा 140 (2) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया तथा अपहृत के बरामदगी एवं काण्ड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए अग्रतर अनुसंधान एवं छापेमारी की जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 14.04.2025 को इम्तियाज अली का शव बगहा जिला के रामनगर थानान्तर्गत तउलाहा रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया। जिसके उपरान्त गठित टीम के द्वारा मैनुअल एवं तकनीकी रूप से अनुसंधान के क्रम में इस घटना में उसके ही दो साथी साजिद हुसैन एवं फैज अरशद की संलिप्तता पाई गयी। 

घटना के सत्यापन हेतु संलिप्त दोनों अपराधकर्मियों को पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया। पूछ-ताछ के क्रम में उक्त दोनो के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि, "इम्तियाज अली (मृतक) एवं साजिद हुसैन दोनों एक ही लड़की से एक तरफा प्रेम करतें थे तथा साजीद हुसैन, फैज अरशद एवं इम्तियाज (मृतक) तीनों ऑनलाईन फ्री-फायर गेम खेला करते थे। उक्त गेम इम्तियाज अली काफी अच्छा खेलता था। इन सभी बातों से उसके दोनो दोस्त सजीद हुसैन एवं 2. फैज अरशद द्वेष की भावना रखते थे।

उपरोक्त के कारण मृतक के दोनो दोस्तो ने एक योजना के तहत दिनांक 12.04.2025 को इम्तियाज अली (मृतक) को हरदिया चौक पर बुलाया एवं चानकी गढ़ घुमने के बहाने अपने मोटरसाईकिल पर बैठा कर हरिनगर ले जाया गया, जहाँ उन दोनों के द्वारा कोल्डड्रिग्स में नशा का दवा मिलाकर इम्तियाज अली को पिला दिया गया तथा इम्तियाज अली को नशा आने पर उसको तउलाहा रेलवे ट्रैक के किनारे सुनसान स्थान पर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दिया गया। आगे उनके द्वारा बताया गया कि फैज अली के द्वारा ही मृतक के मोबाईल से उसकी माँ के व्हाट्एप पर 10 लाख रूपय की फिरौती की मांग की गई ताकि पुलिस शक ना करें। 

साथ ही गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त चाकु एवं मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों

साजिद हुसैन, पिता नबी हुसैन, सा०-मलदहिया पोखरिया, थाना-शिकारपुर, फैज अरशद, पिता-मेराज अली है घटना में उपयोग किए गए चाकू और बाइक भी बरामद कर लिया गया

टिप्पणियाँ