पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। स्कूल से टीसी लेने निकले एक 15 वर्षीय छात्र इम्तियाज अली का अपहरण कर लिया गया और फिरौती न मिलने पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मुख्य बिंदु:
- 12 अप्रैल को इम्तियाज अली टीसी लेने स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा।
- परिजनों को उसके मोबाइल से 10 लाख की फिरौती का मैसेज मिला।
- पुलिस लगातार छापेमारी करती रही लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
- 15 अप्रैल की रात रामनगर क्षेत्र में उसका शव खेत में बरामद हुआ।
- परिजनों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की, पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार में,
नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया गांव से बीते 12 अप्रैल को छात्र इम्तियाज अली उम्र 15 वर्ष विद्यालय में दाखिला के लिए टी सी लेने धूमनगर लालिगढई विद्यालय पहुंचा लेकिन घर नहीं पहुंच पाया। काफी देर हो जाने के बाद परिजन तलाशना शुरू किया तब ही अचानक छात्र के मोबाइल से 10 लाख की रंगदारी जल्द देने का मैसेज आया मैसेज को देखते ही परिजनों में बेचैनी छा गई।
परिजन इसकी सूचना शिकारपुरा थाने को दी। बता दे की शिकारपुर पुलिस 12 तारीख से ताबड़तोड़ जगह-जगह छापेमारी करती रही वही पूछताछ के लिए कई युवकों को हिरासत में भी लिया गया लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाई। आखिरकार इम्तियाज अली को अपहरणकर्ताओं ने मौत के घाट उतार ही दिया।
बता दे की सोमवार की रात्रि रामनगर थाना क्षेत्र के चमुआ और तोलहा के बीच खेत में युवक का शव बरामद किया गया। मंगलवार के दिन लगभग 10:00 बजे जब परिजन को सूचना मिली तो परिजन ने शव को पहचान कर लिया वही मां मिसरुन नेशा ने बच्चों की मौत सुनकर सीना पिट पिट कर दहाड़ मारती रही।
बता दे की मृतक छात्र इम्तियाज अली मलदहिया पोखरिया गांव के कैसर अली के पांच बहनों के बीच एक पुत्र था जिसमें दो बहने बड़ी और तीन बहने छोटी थी। पिता कैसर अली कश्मीर में बढ़ई का काम कई वर्षों से करते आ रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि हम लोगों से किसी का बिगाड़ व शिकवा शिकायत नहीं रहा है परिजन ने प्रशासन से मांग किया है कि जो भी मेरे बेटे का हत्या किया है उसको फांसी की सजा होनी चाहिए तब जाकर बेतिया शांति मिलेगी। वही सुबह से ही पुलिस अधीक्षक (बेतिया) घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा जगह-जगह छापेमारी कर पूछताछ के लिए कई युवकों को हिरासत में लिया।
पुलिस का कहना है कि अपराधी कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा पुलिस अपने दल बल के साथ जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
प्रबुद्धजनों का मानना है कि जो पुलिस मौत के बाद एक्टिव मोड में आई है कास यह काम पहले की होती तो शायद इम्तियाज अपहरणकर्ताओं के बली नहीं चढ़ता।
पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल को भेज दिया गया है शव आते ही परिजन को सौंप दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!