पश्चिम चंपारण तांगा चालक कल्याण संघ ने तीन दिवसीय धरना शुरू किया। प्रदर्शन के बावजूद राज प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं की, जिसके विरोध में पुतला दहन किया गया। संघ ने ठेका रद्द होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
मुख्य बिंदु:
- धरना प्रदर्शन: तीन दिवसीय धरना राज प्रबंधक के खिलाफ जारी।
- प्रतिनिधिमंडल की अनदेखी: कई प्रयासों के बाद भी राज प्रबंधक ने वार्ता नहीं की।
- अतिक्रमण का विरोध: संघ दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने का विरोध कर रहा है।
- ठेका रद्द करने की मांग: संघ चाहता है कि तांगा पड़ाव की जमीन यूनियन के नाम हो।
- विस्तृत समर्थन: धरने में कई संगठनों और नेताओं ने भाग लिया।
विस्तार में,
बेतिया - पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ के द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रभुनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुआ, ज्ञातब्य हो कि यह धरना 12 बजे दोपहर से 03 बजे तक चलेगा।
दिनांक 25/3/2025 को विशाल प्रदर्शन राज प्रबंधक के समकक्ष किया गया परन्तु सूचना के बावजूद भी राज प्रबंधक प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिला जिसके उपरांत यूनियन के साथियों ने यह निर्णय लिया कि जबतक परिसर का ठेका रद्द नहीं होता तो ठेका के खिलाफ लागातार आंदोलन किया जाएगा।
उसी निर्णय के आलोक में प्रदर्शन के दो दिन बाद राज देवड़ी प्रबंधक कार्यालय के सामने राज प्रबंधक का पूतला दहन भी किया गया परन्तु प्रतिनिधिमंडल से मिलना उचित नहीं समझा। उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय धरना दिया जाएगा जिसकी सूचना जिला समाहर्ता तथा राज प्रबंधक को दिया जा चुका है।
प्रथम दिन धरना को संबोधित करते हुए सी आईं टी यू पश्चिम चम्पारण महासचिव शंकर कुमार राव,सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव,खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता, मनोज कुशवाहा, सुनील यादव,लोक संघर्ष समिति के भाई पंकज जी, जनवादी लेखक संघ सचिव अनिल अनल तथा तांगा यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा, महासचिव नीरज बरनवाल।
संयुक्त सचिव संत राम ने बताया कि 1993 में तत्कालीन जिला पदाधिकारी स्व जी कृष्णैया,अनुमंडल पदाधिकारी रामा शंकर सिंह तथा तत्कालीन बेतिया राज प्रबंधक सत्यदेव प्रसाद ने बेतिया अमरखाना स्थित तांगा पड़ाव को राज देवढ़ी में स्थानांतरित कर दिया। तब से 33 वर्षों से तांगा पड़ाव कुशलता पूर्वक कार्य कर रहा है। वहां यात्रियों के लिए एक बड़ा विश्रमालय का निर्माण किया गया।अनेक पेड़ लगाए गए।
एक कार्यालय बनाया गया,दो चापा कल तथा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का आदम कद प्रतिमा का भी निर्माण किया गया।जो बेतिया शहर के लिए अनुकरणीय है।
इस अवधि में कुछ दबंग लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अतिक्रमण किया गया।जिसका विरोध तांगा यूनियन करता रहा।लेकिन उक्त जमीन का बेतिया राज प्रबंधक द्वारा धड़ल्ले से लीज भी राज प्रबंधक द्वारा किया जाता रहा।वक्ताओं ने कहा कि लीज का पैमाना ऐसा कौन सा रहा कि यूनियन द्वारा दिए जाते रहे आवेदनों को रद्द किया जाता रहा।
वक्ताओं ने कहा कि टांगा पड़ाव की जमीन यूनियन के नाम से बंदोबस्त किया जाए और ठेका को अविलंब रद्द किया जाए।
आज के धरना में सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव,लोक संघर्ष समिति के भाई पंकज जी, अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा, महासचिव नीरज बरनवाल, संयुक्त सचिव संत राम, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता,राजदा बेगम, रामचन्द्र साह, मंजूर मियां,ललन साह, मंसूर मियां,डोमा राम के साथ और भी साथी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!