जीएमसीएच के सी ब्लॉक में 6 बेड का कीमोथेरेपी वार्ड, अब बाहर जाने की जरूरत नहीं
पश्चिम चंपारण में कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर! गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH), बेतिया में सी ब्लॉक के पुराने इमरजेंसी वार्ड में 6 बेड का कीमोथेरेपी वार्ड शुरू हो गया है। अब कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
मुख्य बिंदु:
- GMCH बेतिया में 6 बेड का कीमोथेरेपी वार्ड शुरू, अब मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं।
- मुफ्त कीमोथेरेपी सुविधा उपलब्ध, जिससे मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी।
- पहले दिन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का इलाज किया गया।
- कैंसर स्क्रीनिंग पहले से उपलब्ध थी, अब कीमोथेरेपी की सुविधा भी जुड़ गई।
- उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, मेयर गरिमा सिकारिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा | कैंसर मरीजों को बड़ी राहत
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बुधवार को इस वार्ड का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि कैंसर मरीजों को बड़े अस्पतालों में महंगी कीमोथेरेपी करवानी पड़ती थी, लेकिन GMCH में यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी। वर्तमान में 6 बेड का वार्ड बनाया गया है, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने पर इसे और विस्तारित किया जाएगा।
>>GMCH के सभी वार्ड के बारे में जानें
पहले दिन दो महिलाओं को दी गई कीमोथेरेपी
कीमोथेरेपी वार्ड शुरू होने के पहले ही दिन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं, शनिचरी की मूरत देवी और मीना देवी का इलाज किया गया।
GMCH के कैंसर विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस वार्ड में डॉ. सोनाली प्रिया और डॉ. वसुंधरा प्रियदर्शी की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 13 स्टाफ इस वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
GMCH में पहले से उपलब्ध थी कैंसर जांच की सुविधा
GMCH में पहले से ही कैंसर स्क्रीनिंग और जांच की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब मरीजों को कीमोथेरेपी का भी लाभ यहीं मिल सकेगा। इससे पश्चिम चंपारण और आसपास के जिलों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
कीमोथेरेपी वार्ड के उद्घाटन के दौरान मेयर गरिमा सिकारिया, गैर रोग संचारी पदाधिकारी डॉ. मूर्तुजा अंसारी, एसीएमओ डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. विनय कुमार, डॉ. सोनाली प्रिया, डॉ. वसुंधरा प्रियदर्शी सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।
GMCH में कीमोथेरेपी वार्ड: कैंसर मरीजों के लिए वरदान
GMCH में कीमोथेरेपी वार्ड की शुरुआत से कैंसर मरीजों को निःशुल्क और स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक राहत भी मिलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!