किसानों का शीघ्र गन्ना भुगतान की मांग
तिरुपति शुगर मिल में किसानों का 3 करोड़ 96 लाख है बकाया
बगहा -ईख काश्तकार संघ बिहार प्रदेश सचिव रामकुमार उर्फ छोटे श्रीवास्तव ने किसानों का गन्ना बकाया भुगतान की समस्या को लेकर रविवार को किसान शिष्टमंडल के साथ तिरुपति शुगर मिल बगहा ईख महाप्रबंधक मनोज यादव से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. और किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र करने की मांग की.
ईख काश्तकार संघ ने ईख महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि तिरुपति शुगर मिल गन्ना आपूर्ति शनिवार की रात्रि में गन्ना आपूर्ति के साथ बंद कर दिया गया .जबकि अभी भी चीनी मिल के शेष किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा पड़ा है . जिसको लेकर किसान अपने फसलों को लेकर काफी परेशान है.
किसानों का कहना है कि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा उन्हें समय समय पर गन्ना आपूर्ति के लिए चालान उपलब्ध कराया गया होता तो उनका गन्ना खेतों में खड़ा नहीं होता.वही गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के साथ चीनी मिल के अड़ियल रवैए और रिजर्व किसानों का गन्ना रोककर बाहर से गन्ना आपूर्ति लिए जाने से किसानों का काफी परेशानी बढ़ती चली गई और जब बाहर से गन्ना आपूर्ति नहीं मिलने पर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा रिजर्व किसानों का गन्ना आपूर्ति के लिए चालान फ्री कर दिया गया.
जिससे कम समय में किसानों का गन्ना आपूर्ति की होड़ लगी जिसमें समय न तो वाहन व गन्ना छिलाई को मजदूर मिले और अंततः चीनी मिल 1 मार्च के रात्री में बंद कर दिया गया है.वही दूसरी ओर किसानों का 20 फरवरी 2024 से किसानों का गन्ना आपूर्ति बकाया 1 करोड़ 46 लाख,1 माह 3 दिन का गन्ना बढ़ोतरी भुगतान 2 करोड़ 50 लाख से अधिक बकाया है जो अभी तक किसानों के बैंक खाते में नहीं भेजा गया है जिससे किसान परेशान हैं.
फिलहाल शादी विवाह मांगलिक कार्यक्रम के साथ परिवार में बच्चों की पढ़ाई ,फसलों के लिए उर्वरक व खेती बारी सामने हैं जो समय से नहीं हो पा रहा है.जबकि अन्य चीनी मिलो के द्वारा किसानों का गन्ना आपूर्ति भुगतान सुचारू रूप से कर दिया गया है.बता दें कि ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में संघ के प्रदेश सचिव रामकुमार उर्फ छोटे श्रीवास्तव, मुन्ना यादव लाल बाबू यादव मुन्ना खा आदि शामिल रहे . बता दे कि संघ के द्वारा गन्ना समस्या से संबंधित प्रतिलिपि एसडीएम बगहा , जिला पदाधिकारी बेतिया , ईख युक्त विभाग पटना को प्रतिलिपि भेजा गया है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!