बगहा: अनुमंडल क्षेत्र के मधुबनी-धनहा मुख्य पथ पर सोमवार रात करीब 3 बजे तमकुहा टांड़ बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में गर्भवती महिला समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है, जबकि ट्रक और बोलेरो को जब्त कर लिया गया है।
मुख्य बिंदु:
- हादसे का समय और स्थान: हादसा सोमवार रात करीब 3 बजे तमकुहा टांड़ बाजार के पास हुआ।
- मृतक: गर्भवती प्रियंका देवी (22) और 45 वर्षीय आशा देवी की मौके पर मौत।
- इलाज से लौटते समय हादसा: पीएचसी दहवा से लौटते समय बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई।
- पांच लोग घायल: सरपंच उमेश पाल, सुभाष पाल, ड्राइवर राजन पाल, सरली देवी और रीना देवी गंभीर रूप से घायल।
- पुलिस की कार्रवाई: ट्रक और बोलेरो जब्त, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, जबकि ट्रक ड्राइवर फरार।
विस्तार में,
बगहा - अनुमंडल क्षेत्र के मधुबनी बांसी व-धनहा मुख्य पथ में सोमवार की रात्री करीब 3 बजे तमकुहा टांड़ बाजार के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक व यात्रियों से भरी बोलोरो की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में बुलेरो में सवार गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत हो गई . वही 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय धनहा थाना को सूचना देते हुए मृत महिलाओं की शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया वही घटना के सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा सभी घायलों का ईलाज के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
बता दे कि घटना सोमवार की रात्री करीब 3 बजे की बताई जा रही हैं .बोलोरो सवार सभी धनहा थाना के मुर्गाहवा गांव निवासी हैं .घटना के बाद ट्रक व बोलोरो को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है.
घायलों में स्थानीय सरपंच भी शामिल हैं, वही इस हृदय विद्यारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा है .जानकारी के अनुसार मुर्गाहवा गांव निवासी सुभाष पाल की पुत्री प्रियंका देवी को सोमवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर सुभाष पाल ने इलाज के लिए बोलोरो से
गांव के ही सरपंच उमेश पाल व राजन पाल समेत कुल सात लोग सवार होकर पीएचसी दहवा पहुंचे जहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिला की जांच कर अभी नवजात शिशु के पैदा होने में काफी विलंब होने को बताया इसके बाद परिजन पुनः बोलोरो में सवार होकर वापस लौट रहे थे कि सड़क हादसा में गर्भवती प्रियंका देवी सहित 45 वर्षीय आशा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
बता दें कि बोलोरो में गर्भवती 22 वर्षीय प्रियंका देवी ,पड़ोस के 45 वर्षीय आशा देवी समेत सरपंच उमेश पाल, सुबास पाल, प्रसूता की मां सरली देवी, पड़ोसी आशा देवी, सहित कुल 7 लोग शामिल थे, डायल 112 पुलिस टीम के द्वारा सभी घायलों को पीएचसी मधुबनी पहुंचाया गया पीएचसी के डाक्टरों ने दो महिलाओं की जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया.
वही घायल सरपंच उमेश पाल, गर्भवती मृत महिला के पिता सुबास पाल, ड्राइवर राजन पाल, सरली देवी, रीना देवी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया, जिनका ईलाज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में चल रहा हैं.
वही सरली देवी व सुबास पाल की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई हैं. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.
थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा वही ट्रक व बोलोरो को जप्त कर लिया गया है . हालांकि ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ भागने में सफल रहा है .पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुटी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!