भितहा | अग्नि पीड़ित दयानन्द यादव की आँख का आंसू थम ही नही रहा था। उनका कहना था कि वे अपने दो बेटियों की शादी की सारी तैयारी पूरी कर लिए थे, कपड़ा से लेकर जेवहरात एवं अन्य सामान सहित दो लाख नगद भी रखा था,
लेकिन पल भर में सब कुछ जलकर कर खाक हो गया। वही उमेश यादव के बहन की शादी मई महीना था, वे जले हुए जेवहरात दिखाते हुए रोने लगे और कहने लगे कि अब कैसे बहन की शादी होगी, सब कुछ जल कर राख हो गया।
वही अग्निपीड़ित श्री यादव के लड़के की शादी थी सब तैयारी पूरी हो चुकी थी लेकिन सब कुछ राख हो गया। उपरोक्त व्यथा भितहा अंचल के बलुअड़वा गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों की है, जिसकी भारपाई नहीं हो सकती। वहीं स्थानीय मुखिया जितेंद्र बैठा द्वारा रात में अग्निपीड़ित परिवारों के बीज चूड़ा गुड़ वितरण किया। और सुबह से अग्निपीड़ित परिवारों को खाना खिलाया जा रहा है। मुखिया ने बताया कि अग्निपीड़ित लोगो के लिए दोनों टाईम का भोजन बनवाया जा रहा है ।
इधर सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा ने अग्निपीड़ित परिवार से मिल कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार को दे दिया गया है वे मौके पर पहुचेंगे।इधर सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा 88 पीड़ित परिवार को चिन्हित किया गया है।
सभी परिवार को प्लास्टिक एवं अन्य खाद्यय सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। वही सरकार से मिलने वाली सहायता राशि परिवार को दिया जाएगा। अग्निकांड में उस गांव की महिला कुंती देवी पति प्रभु यादव बुरी तरह झुलस गई है। वही गोरख यादव का भी हाथ जल गया है।जिसको रविवार को सुबह पीएचसी भितहा में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए भेजवाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!