नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत, परिजनों ने दहेज में सोने की अंगूठी, व गले चैन नहीं देने पर हत्या का लगाया आरोप

बगहा जिले के भथुवारिया थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। 20 वर्षीय रेखा देवी का शव फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है।

मुख्य बिंदु:

  1. रेखा देवी की शादी चार महीने पहले अजय साह से हुई थी, जो वर्तमान में मजदूरी के लिए गुजरात गया हुआ है।
  2. ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में सोने की अंगूठी और चेन की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा था।
  3. मृतका के परिजनों का आरोप है कि इसी दबाव के चलते उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।
  4. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी है।
  5. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


विस्तार में,

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत भथुवरिया थाना क्षेत्र के बंगला टोला में शनिवार की रात्री एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। 

सूचना मिलते ही बथुबरिया थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है, बता दे कि मृतका रेखा देवी का मायके भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव गांव है.

विगत चार माह पूर्व उसकी शादी बथुबरिया थाना क्षेत्र के बथुवारिया गांव निवासी ललन साह के पुत्र अजय साह से हुई थी .जिसमे मायके वाले अपने समर्थ के अनुसार शादी में उपहार स्वरूप एक लाख की बाइक, एक लाख नगद व आभूषण,के साथ पूरे परिवार का कपड़ा आदि समान दिया गया था. इसके बावजूद ससुराल पक्ष से लगातार अंगुठी व सोने की चैन के लिए दबाव बना रहे थे।

मृतिका रेखा के पिता सुरेश साह, माता सुभावती देवी ने जानकारी दी .इन लोगों ने बताया कि शुक्रवार को करीब चार बजे किसी ने सूचना दिया कि मेरी पुत्री की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन पुत्री के ससुराल पहुंच कर बथुवारिया पुलिस को सूचना दिया . बतादें कि मृतिका के पति अजय वर्तमान में गुजरात में मजदूरी करने गया है।

वही मृतका के माता व पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज के लिए ससुर ललन साह, सास, दो ननद, दो दयादिन पर हत्या का आरोप लगाते हुए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. 

परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है .इस मामले में बथुवारिया थानाध्यक्ष कामेश्वर कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतिका की फंदे से लटकने से मौत होना प्रतीत हो रहा है.

शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है .मृतिका के परिजनों को आवेदन देने को बोला गया है. आवेदन मिलने के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी .पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

टिप्पणियाँ