इमारत शरिया के ऐलान के बाद बगहा में भी मुसलमानों ने वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ हाथ में काली पट्टी बांधकर अलविदा के जुम्मे की नमाज़ अदा किया

वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ देशभर में मुस्लिम संगठनों का विरोध लगातार जारी है। इमारत-ए-शरिया के ऐलान के बाद पूरे बिहार और प. चंपारण के बगहा में भी मुसलमानों ने अलविदा की नमाज में हाथ में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बिल न केवल मुसलमानों के खिलाफ है, बल्कि देश के संविधान के भी विपरीत है।

मुख्य बिंदु:

  1. वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
  2. मुस्लिम संगठनों ने रमजान के महीने में रोजा रखते हुए शांतिपूर्ण विरोध किया।
  3. इमारत-ए-शरिया ने मुसलमानों से अलविदा की नमाज में काली पट्टी बांधकर विरोध की अपील की थी।
  4. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह बिल संविधान के खिलाफ है और इसे पास नहीं होने दिया जाएगा।
  5. प. चंपारण समेत पूरे बिहार में मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।

विस्तार में,

जहां एक तरफ पूरे देश में वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के द्वारा विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन के साथ अन्य विपक्ष का भी समर्थन भरपूर तौर पर मिल रहा है मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संगठनों के साथ लोगों का कहना है कि इस बिल को किसी भी हाल में पास नहीं होने दिया जाएगा जिसको लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक पूरे देश में व्यापक तौर पर तमाम मुस्लिम संगठनों ने रमज़ान के महीने में भूखे प्यासे रहकर रोजा रखते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इतना ही नहीं बिल को पास होने से रोकने के लिए मुस्लिम संगठनों में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इमारतें शरिया के साथ विभिन्न संगठनों ने अपने-अपने राज्यों के साथ पूरे मुसलमान से अपील किया है कि रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज को काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण माहौल के साथ बिल के खिलाफ नमाज अदा करते हुए प्रदर्शन करेंगे।

मुस्लिम संगठनों का कहना है यह बिल हिंदुस्तान के मुसलमान के साथ-साथ मुल्क के संविधान के खिलाफ भी है इसलिए इस बिल को किसी भी हाल में पास नहीं होना चाहिए अगर यह बिल पास होता है तो इसके लिए हमें हर कदम पर जो भी कुर्बानियां देनी हो देने के लिए तैयार रहना होगा।इसी कड़ी में इमारतें शरिया के ऐलान के बाद पूरे बिहार के साथ-साथ प. चंपारण में भी सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज में मुसलमान ने दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

टिप्पणियाँ