बेतिया | भाकपा (माले) रेड फ्लैग की अंचल कमिटी की ओर से स्थानीय धुमनगर, नौतन में गर्दनीबाग पटना के लिए "घेरा डालो-डेरा डालो" महाधरना की तैयारी को लेकर भरत शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक को संबोधित करते हुये को भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड सी.शेखर और राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार 'रवि' ने कहा की बेतिया राज की जमीन केवल पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण जिलें में लगभग 9500 एकड़ जमीन पर भू-माफियाओं का वर्षों से कब्जा है।
और दुसरी तरफ जिलें में प्रतिवर्ष नेपाल से आने वाला भयानक बाढ़ के कटाव से हजारों घर और लाखों लोग नदी के बांधों और सड़कों के किनारे झुग्गी झोपड़ियां बनाकर किसी तरह से गुजर बसर कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार का ध्यान उनलोगों पर नहीं पड़ रहा है।
सरकार की इस चुप्पी पर नेताद्वय ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि विगत दो वर्षों से जिले के विभिन्न अंचलों में धरना प्रदर्शन के माध्यमों से सरकार की कुंभकर्णी निद्रा को तोड़ने की कोशिश भाकपा (माले) रेड फ्लैग की ओर से किया जा रहा है।
अब वक्त आ चुका है कि सरकार के कानों में जोरदार धमाका देने की गुंज सुनाने के लिए 1 अप्रैल को "घेरा डालों-डेरा डालों" अभियान के तहत पटना चलें नारों के साथ घेराबंदी करने की।इसके तैयारी को लेकर गाँव-गाँव में पोस्टर, पर्चा, साईकिल जुलूस निकाल कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
नेताद्वय ने तमाम न्यायप्रिय लोकतांत्रिक बंधुओं, छात्र,युवा दोस्तों और मजदूर, किसान भाईयों से आह्वान करते हुए बताया की संयुक्त जिलों से 10 हजार लोग घेरा डालों-डेरा डालों अभियान के तहत पटना के लिए शिरकत करेंगें। मौके पर भगेलू राम,बिनोद राम,रीना देवी,परसुराम राम और शीला देवी उपस्थित थें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!