पंचायती के पूर्व हीं दो पक्षों में हुई मारपीट एक पक्ष से तीन लोग हुए घायल

योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बैरागी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मकान बंटवारे को लेकर पंचायती तय थी, लेकिन उससे पहले ही रास्ता बंद करने के विवाद में बुधवार दोपहर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष से लालबाबू यादव, नवल यादव, अवधेश यादव और रमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में लालबाबू यादव की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेतिया Government Medical College and Hospital Bettiah रेफर किया गया।

मुख्य बिंदु:

  1. मकान के घर मे रास्ता बंद करने का मामला
  2. मकान बंटवारे को लेकर रविवार को पंचायती तय थी, लेकिन उससे पहले ही विवाद हो गया।
  3. रास्ता बंद करने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हुए।
  4. लालबाबू यादव को गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया।
  5. दूसरे पक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
  6. घटना के बाद घायलों ने योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया।

विस्तार में,

योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बैरागी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मकान बंटवारा के पंचायती के दिन रविवार के पहले हीं मकान का रास्ता बंद करने के दौरान मारपीट करने का मामला बुधवार के दोपहर करीब 12:00 बजे प्रकाश में आया है।

इस झगड़े के कारण एक पक्ष से लालबाबू यादव, नवल यादव, अवधेश यादव एवं रमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्तियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन पंचायती रखा गया था तभी इससे पहले हीं रास्ता रोक कर मारपीट किया गया।

इस मारपीट में लालबाबू यादव को गंभीर चोट आई है आनन फानन में इलाज के लिए परिजनों ने योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज का हवाला देकर बेतिया गवर्मेँट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

वहीं नवल यादव ने बताया कि बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था पंचायती के दिन आने वाला रविवार रखा गया था तभी पंचायती से पूर्व हीं मारपीट कर घायल कर दिया गया | वहीं दूसरे पक्ष से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास किया | उनसे सम्पर्क नहीं हुआ।


टिप्पणियाँ