राज देवड़ी तांगा परिसर को पार्किंग के नाम पर ठेका को रद्द करो: सी आईं टी यू

बेतिया: सी आईं टी यू से सम्बद्ध प॰ चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ ने राजदेवड़ी तांगा परिसर को पार्किंग के नाम पर ठेका देने के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन राजदेवड़ी तांगा परिसर से शुरू होकर बेतिया राज प्रबंधक कार्यालय तक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। यूनियन के महासचिव नीरज बरनवाल ने कहा कि यह परिसर तांगा यूनियन को 1993 में जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था, लेकिन अब इसे ठेका पर देना गलत है। यूनियन और मजदूर संगठनों ने ठेका रद्द करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

मुख्य बिंदु:

  1. परिसर के ठेके का विरोध: राजदेवड़ी तांगा परिसर को पार्किंग के नाम पर ठेका देने का कड़ा विरोध।
  2. पुरानी स्वीकृति: यह परिसर 1993 में जिला प्रशासन द्वारा तांगा यूनियन को दिया गया था।
  3. यूनियन की देखरेख: यूनियन ने परिसर में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा, हरे-भरे पेड़ और विश्रामालय का निर्माण कराया है।
  4. मजदूर हितों पर आघात: ठेका देना मजदूरों और तांगा चालकों के अधिकारों पर हमला बताया गया।
  5. आंदोलन की चेतावनी: यदि ठेका रद्द नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाकर संघर्ष तेज किया जाएगा।

विस्तार में,

बेतिया- सी आईं टी यू से सम्बद्ध प॰ चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रिय तांगा चालक कल्याण संघ राजदेवड़ी का विशाल प्रदर्शन राज देवड़ी तांगा परिसर से निकलकर बेतिया राज प्रबंधक के समकक्ष जाकर सभा में तब्दील हो गया, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा ने की।

सभा को यूनियन के महासचिव नीरज बरनवाल ने कहा कि यह तांगा परिसर हमें मुफ्त में नहीं मिली है यह तांगा यूनियन पहले अमरखाना यानी जो वर्तमान में विश्वामित्र मार्केट बना है उसी परिसर में था,1993 में उस समय के जिला समाहर्ता श्री जी कृष्णैया, बेतिया राज प्रबंधक श्री सत्यदेव प्रसाद तथा बेतिया के अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामाशंकर सिंह के द्वारा इस परिसर को दिया गया तब से यह तांगा यूनियन यहां अवस्थित है।हमारा यूनियन पंजीकृत है जिसका पंजीयन संख्या 4012/2007है।इस परिसर को राज प्रबंधक के द्वारा पार्किंग के नाम पर ठेका दे दिया गया है जो सरासर गलत है,जो इसे तुरंत रद्द किया जाए तथा यूनियन के नाम से बंदोबस्त किया जाए।सी आईं टी यू प॰ चम्पारण के महासचिव शंकर कुमार राव ने कहा कि परिसर को पार्किंग के नाम पर ठेका देना मजदूरों पर कुठाराघात हमला है। उन्होंने कहा कि ठेका अगर रद्द नहीं होता है तो आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। आज के प्रदर्शन को समर्थन करते हुए सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि यह तांगा परिसर मजदूरों का परिसर है, मजदूर साथियों एवं यूनियन के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा तथा हरे भरे पेड़ लगाए गए तथा यात्रियों के ठहरने के लिए विश्रामालय का निर्माण कराया गया, जिसकी देखभाल यूनियन लगातार करते आ रहा है। आज इसके परिसर को कुछ लोग अतिक्रमण भी कर रहे हैं, मगर राज प्रबंधक उसपर ध्यान नहीं देकर परिसर को पार्किंग के नाम पर ठेका कर दिया,अगर ठेका रद्द नहीं होता है तो इन मजदूरों की लड़ाई में सी पी आई एम कंधा से कंधा मिलाकर चलेगी।

खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता प्रदर्शन को समर्थन करते हुए कहा कि तांगा परिसर के मुहाने पर कतिपय तत्वों द्वारा ठेला,फल लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है तो दूसरी तरफ छायादार पेड़ के नीचे कबाड़ रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, राज प्रबंधक मूकदर्शक बनी हुई है।

आज के विशाल प्रदर्शन में किसान सभा के जिला मंत्री हरेंद्र प्रसाद, गन्ना उत्पादक के म॰ वहीद,ई रिक्शा के संयोजक म॰ हनीफ, शम्मी आलम सम्बोधित किया।आज के प्रदर्शन में तांगा चालक संत राम, रामचंद्र साह, खुर्शीद आलम, राजदा बेगम, मंसूर मियां,डोमा राम,मो॰ मस्तान अंसारी, विश्वनाथ राम, गुलाम के साथ और भी तांगा चालक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ