बेतिया में सड़कों के नवनिर्माण को मिली मंजूरी, जल्द होगा कार्य प्रारंभ

बेतिया नगर निगम ने 3.26 करोड़ रुपये की लागत से सोवा बाबू चौक से खुदाबख्श चौक तक सड़क और नाला निर्माण को मंजूरी दी है। इस योजना से मेडिकल कॉलेज बेतिया और मीना बाजार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और जलजमाव की समस्या दूर होगी।

मुख्य बिंदु:

  1. नगर विकास एवं आवास विभाग ने पहली किश्त जारी कर दी है।
  2. सड़क सोवा बाबू चौक से ट्रैफिक चौक, शीतला माई चौक, जंगी मस्जिद होते हुए खुदाबख्श चौक तक बनेगी।
  3. यह सड़क मेडिकल कॉलेज फोरलेन रोड और अन्य प्रमुख सड़कों से जोड़ी जाएगी।
  4. मीना बाजार को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी।
  5. महापौर ने बताया कि अगले तीन महीने में कई सड़कों का काम पूरा हो जाएगा।

देखें: आज की मुख्य खबरें 

पूरी जानकारी विस्तार में,

बेतिया नगर निगम ने शहर के सघन शहरी क्षेत्रों में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए बड़ा कदम उठाया है। 3.26 करोड़ रुपये की लागत से सोवा बाबू चौक से खुदाबख्श चौक तक सड़क और नाला निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए नगर निगम बोर्ड के प्रस्ताव के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने भी स्वीकृति दे दी है और पहली किश्त जारी कर दी गई है।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इस परियोजना के तहत सोवा बाबू चौक से ट्रैफिक चौक, शीतला माई चौक, जंगी मस्जिद होते हुए खुदाबख्श चौक तक सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क मेडिकल कॉलेज फोरलेन रोड और अन्य प्रमुख मार्गों से जोड़ी जाएगी, जिससे आवागमन सुगम होगा।

खुदाबख्श चौक से गुजरने वाली यह सड़क मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत पहले से स्वीकृत मेडिकल कॉलेज मेन गेट से होते हुए कोतवाली चौक तक जाने वाले मार्ग से भी जुड़ जाएगी। इससे मेडिकल कॉलेज और मीना बाजार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का समाधान होगा।

महापौर ने बताया कि शहर के अन्य सघन इलाकों में भी बदहाल सड़कों के पुनर्निर्माण की योजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। अगले तीन महीनों में कई सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।

टिप्पणियाँ