बेतिया | लक्ष्मीपुर बारी टोला में आम गैरमजरुवा जमीन एवं सार्वजनिक गढ़ा एवं सड़क पर अतिक्रमण हटाने संबंधित आवेदन पत्र वहां के वार्ड सदस्य नागेंद्र राउत ने ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि लौरिया प्रखंड के धमौरा पंचायत के लक्ष्मीपुर बारीहोला, वार्ड न० के निवासी हैं। वार्ड-10 आमगर मजरुवा जमीन एवं सार्वजनिक गढ़ा पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
मुख्य बिंदु:
- अवैध कब्जा: लक्ष्मीपुर बारीटोला (वार्ड-10) में गैरमजरूआ जमीन, गढ़ा और सड़क पर अतिक्रमण।
- पानी निकासी बंद: नाला बंद होने से सड़क पर जलजमाव, ग्रामीणों को परेशानी।
- सड़क संकरी: अवैध कब्जे से चौड़ी सड़क अब संकरी हो गई।
- 19 कट्ठा 19 धुर कब्जा: वार्ड-11 के बड़े गढ़े पर अवैध अतिक्रमण।
- मांग: अतिक्रमण हटाकर गढ़ा खुदाई, जल निकासी व वृक्षारोपण कराया जाए।
जिसके कारण इस वार्ड में ग्रामीण जनता के घर-घर के पानी का निकासी बंद हो गया है। नाला को बंद कर दिया गया है जिसके कारण सड़क पर पानी लगा हुआ है। सड़क पर पानी लगने के कारण आम जनता को सस्ता-चलने में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।
यह आम गैरमजरना जमीन शनिचर बाबा स्थान से लेकर नदी तक है। शानिचर बावा स्थान के पास सड़क किनारे दोनो तरफ गढ़ा था जिसमें गांव के पानी जामा रहता है जो अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। आम गैरमजरुवा सड़क बहुत चौडी थी जो आज एक स्वारी के आवागमन तक सिमीत है।
गांव के उत्तर दिशा में वार्ड न० 11 में एक बहुत बडा आम गैरमजरूवा गढ़ा था जो आज अगल काल के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इसका रकबा 19 काठा 19 धुर है। से मुक्ति करवाते हुए अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई हो।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त समस्याओं पर ध्यान देते हुए आम गैरमजरूआ सड़क एवं गढ़ा पर से अतिक्ष्मण हाने के लिए सरकारी अमीन द्वारा नाची कसके जल-जीवन हरियाली के तहत गढ़ा खोदावा कर गांव के पानी का निकासी किया जाय एवं आम गैरमजरुवा सड़क पर वृक्षारोपड़ करने की कृपाप्रदम किया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!