Bettiah Raj Land: बेतिया राज की जमीन पर भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने की मांग तेज

बेतिया राज की जमीन पर भूमिहीनों और महागरीबों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने की गारंटी की मांग को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला समाहरणालय के सामने हुआ, जहां पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार 'रवि' ने बिहार सरकार से मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वादों को पूरा करें।

Bettiah Raj Land: बेतिया राज की जमीन पर भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने की मांग तेज

बेतिया राज और भूमिहीनों का मुद्दा

कॉमरेड रवि ने कहा कि पश्चिम चंपारण में 586 भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा मिला है, लेकिन बाढ़ से प्रभावित हजारों परिवार अभी भी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे महागरीब परिवारों को कब जमीन मिलेगी?

Read: 80 साल बाद खोला गया बेतिया राज का खज़ाना 

मुख्य मांगें:

  1. बेतिया राज की खाली जमीन पर भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दी जाए।
  2. सभी महागरीब परिवारों को पक्का मकान और 2 लाख रुपये का अनुदान मिले।
  3. 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना लागू हो।
  4. मनरेगा में फर्जी हाजिरी पर रोक लगे और मजदूरी समय पर मिले।
  5. आवास योजना में भ्रष्टाचार खत्म किया जाए।

1 अप्रैल को "घेरा डालो-डेरा डालो" विधानसभा मार्च

भाकपा (माले) रेड फ्लैग ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2025 को पटना में "घेरा डालो-डेरा डालो" विधानसभा मार्च आयोजित होगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि जिले से 10,000 लोग इस मार्च में शामिल होंगे।

Must Read: बेतिया राज का इतिहास 

सरकार को चेतावनी

किसान नेता मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार भूमिहीनों और गरीबों की मांगें पूरी नहीं करती, तो 2025 के विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

धरना कार्यक्रम में प्रमोद राम, जीतेन्द्र राम, रुखसाना खातून, संतोष राम, शबाना खातून, श्वेता आनंद, उर्मिला देवी सहित कई नेताओं ने भाग लिया। अंत में 240 भूमिहीनों की सूची के साथ सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

बेतिया राज की ख़बरों के लिए हमसे जुड़े रहे, यहां बेतिया राज से जुड़े सभी न्यूज को पढ़े।

टिप्पणियाँ