Bettiah News: अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख



मुख्य बिंदु: 
  1. चौतरवा, सर्किल मझौवा में सोमवार की सुबह आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए।
  2. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से मौजलाल सोनी के घर में लगी।
  3. आग की चपेट में साहेब सोनी और बिपिन शर्मा के घर भी आ गए।
  4. घर के अलावा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।
  5. दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो चुका था।

चौतरवा | स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्किल मझौवा में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया जिसमे लाखो की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गई जानकारी के मुताबिक़ मौजलाल सोनी के घर में बिजली सार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमे क्रमशः साहेब सोनी,बिपिन शर्मा का घर भी जलकर खाक हो गया घर के अलावे अन्य सामान जलकर राख हो गया हालाकि कुछ दमकल आग बुझाने के लिए आया तब तक सब जलकर राख हो चुका था थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना है मगर अभी आवेदन नहीं मिली है ।

टिप्पणियाँ