शौच कर तालाब में धोने गए लगभग 8 वर्षीय बालक की बिजली के चपेट में आने से हुई मौत, मची चीख पुकार

योगापट्टी प्रखंड के मुजौना गांव में एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय बालक सोहन की तालाब में करंट लगने से मौत हो गई। वह शौच कर धोने गया था, लेकिन तालाब में पहले से फैले करंट की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि तालाब के पास एक स्कूल निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए विद्युत तार तालाब के ऊपर से गुजर रहा था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। सोहन के अलावा एक अन्य बालक भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, जबकि गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

देखें: आज की मुख्य खबरें 

मुख्य बिंदु:

  • योगापट्टी के मुजौना गांव में तालाब में करंट फैलने से 8 वर्षीय बालक सोहन की मौत।
  • शौच कर धोने गए बालक को करंट लगने से दर्दनाक हादसा।
  • तालाब के पास स्कूल निर्माण कार्य के कारण विद्युत तार से फैला करंट।
  • बचाने गए एक अन्य बालक भी झुलसा, स्थिति गंभीर।
  • पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी, ग्रामीणों में आक्रोश।

योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के जरलपुर खुटवानिया पंचायत के मुजौना गांव के समीप स्थित तालाब में विद्युत की करंट आने से लगभग 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम करीब 5:30 पर जरलपुर खुटवानिया पंचायत के नगीना यादव के पुत्र सोहन करीब 8 वर्षीय अपने खेत के तरफ गया था उसी क्रम शौच कर धोने के लिए तालाब में गया तभी तालाब में विद्युत करंट पहले से प्रवाहित था इसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

बताया जाता है कि बगल के स्कूल में काम चल रहा था स्कूल में काम करने के लिए विद्युत तार तालाब के से गुजरा था जिसमें पहले से ही विद्युत धारा प्रवाहित हो गया था। इसके चपेट में आने से बालक की मौत हो गई है। बचाने गए एक अन्य बालक भी झुलस गया है। बताया जाता है कि सुरेश यादव का एकलौता पुत्र था इसके सूचना ग्रामीणों ने जोगापट्टी थाना व मोबाइल 112 की पुलिस को दिया है हालांकि घटना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

टिप्पणियाँ