Bettiah News: मामी को था भांजे के दोस्त से प्रेम प्रसंग, कहा 'तुम मेरे पति का हत्या कर दो ताकि हम आजाद रह सकें'
Bettiah News: समय समय पर ऐसे मामले आते हैं जो रिश्तों को दागदार कर देते हैं, खबर नरकटियागंज की है जहां एक औरत ने अपने भांजे के दोस्त के साथ मिल कर अपने पति को मरवा डाला है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक के पत्नी निशा बरनवाल से पूछ ताछ की, पूछ ताछ व सीसीटीवी के छानबीन दौरान सामने आया सच पुलिस को हैरान कर देने वाला था।
![]() |
Wife Killed Her Husban |
घटना का विवरण:
दअरसल, 17 फरवरी की सुबह नरकटियागंज विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर पुरानी बाजार वार्ड नंबर 01 निवासी संजीव बरनवाल अपने पत्नी निशी बरनवाल के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, मौके पर चार लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और संजीव कुमार को मौत के घाट उतार दिया, यह पूरी घटना निशा बरनवाल के सामने हुई थी उसके अपने पति का क़त्ल होते अपने अपनी आंखों से देखा था। ऐसे में पुलिस के लिए ये बहुत ही बड़ा विषय था कि उन लोगों के उसकी पत्नी के ऊपर हमला क्यों नहीं किया?
इसी क्रम में पत्नी निशा बरनवाल से पूछताछ हुई उसने पहले से रचित कहानी के अनुसार पुलिस को मोटरसाइकिल से आए चार कातिलों के नाम बताएं पुलिस जमीनी विवाद मानकर निशा बरनवाल के बताए गए नाम सत्यम श्रीवास्तव, मोहित राज, के साथ चार लोगों नामजद किया और पुलिस जल्द ही मोहित राज को हिरासत में लेकर अनुसंधान में लग गई।
पुलिस ने जब निशा बरनवाल के बयान और सीसीटीव फुटेज की जांच की तो यह सच सामने आया कि घटना के समय दिख रहा एक शख्स जो उजला लाल रंग के जैकेट में है वह सचिन कुमार है।
त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सचिन कुमार को हिरासत में ले लिया, फिर जाकर यह सच सामने आया जिसने सबको चौंका कर रख दया।
कातिल ने किया स्वयं खुलासा!
संजीव बरनवाल की पत्नी निशा बरनवाल का अपने भांजे बिट्टू के दोस्त साथ प्रेम प्रसंग था, बिट्टू के साथ अक्सर के साथ उसका दोस्त सचिन कुमार सहनी उर्फ मोगल सहनी जो बसंतपुर साठी का निवासी है, भी उनके घर आया जाया करता था। वक्त बीतते बीतते निशा को उनके दोस्त से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
2021 में बिट्टू द्वारा इस रिश्ते का विरोध किए जाने पर सचिन कुमार ने उस पर चाकू से हमला कर जख्मी किया था, इस प्रकार धीरे-धीरे बिट्टू इस मामले से बाहर हो गया।
लेकिन अब भी उनके इस संबंध के सामने सबसे बड़ी समस्या उसके पति थे। दोनों ने मिल कर चार लोगों को अपने ही पति को मौत के घाट उतारने की सुपारी दी। सचीन कुमार के द्वारा बताया गया कि निशा वर्णवाल ने उसे बोला था कि "तुम मेरे पति का हत्या कर दो ताकि हम आजाद रह सकें", निशा वर्णवाल के द्वारा अन्य अपराधियों के लिए 5 लाख रुपया देने की बात बोली थी।
बेतिया SP ने खुद संभाली कमान:
सुबह सवेरे गोपाल स्थान टीपी वर्मा कॉलेज के सामने हुई यह घटना सब के बहुत दर्दनाक थी, उसे 7-8 बार चाकू से वार किया गया और 3 गोली मारी गई। आम लोग भी अपने सुरक्षा को लेकर काफी संदेह में थे, इसी कारण बेतिया SP ने खुद इसकी कमान संभाली और कई स्पेशल टीम का गठन किया, तब जा कर यह चौक देना वाला सच सबके सामने आया।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए,
- सचिन कुमार
- मुकेंद्र कुमार उर्फ नुकुल कुमार
- रामाशीष कुमार
- निशा बरनवाल
को गिरफ्तार कर लिया है, एवं घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है।
इंसाफ के लिए निकला गया था कैंडल मार्च:
यह घटना इतनी बड़ी हो चुकी थी कि बेतिया से लेकर पटना तक इसका असर दिखा, बीते कल संजीव बरनवाल को इंसाफ मिले इसके लिए आम जनता ने एक कैंडल मार्च भी निकाला था, ताकि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके और संजीव बरनवाल को इंसाफ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!