Narkatiyaganj News: 65 किलो गांजा, 3 मोबाईल व नेपाली रूपये के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

नरकटियागंज के 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ऐ समवाय मांगुराहा ने नेपाल-भारत सीमा पर तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पूर्व सूचना के आधार पर SSB और गहौना थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से स्पेशल नाका लगाकर 65 किलो गांजे की तस्करी करते हुए चार नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे स्थानीय जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।


Key Highlight:

  1. 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय थाना-गहौना पुलिस ने संयुक्त स्पेशल नाका लगाकर नेपाल से भारत आ रहे 4 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।
  2. तलाशी में उनके पास से 65 किलो गांजा, 3 मोबाइल फोन और नेपाली 755/- रुपये बरामद हुए।
  3. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सुशांत तमांग, दशरथ मुक्तान, राम तमांग, और मदन कुमार मुक्तान (सभी निवासी चितवन, माडी, बागमती, नेपाल) के रूप में हुई।
  4. अभियुक्त नेपाल से भारत में गांजे की तस्करी कर मोटी रकम कमाने की फिराक में थे, जिन्हें अवैध सामान सहित न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
  5. SSB द्वारा सीमा पर की जा रही सख्ती और सीजर से अवैध तस्करी में गिरावट आई है और तस्करों में खलबली मची हुई है।

Narkatiyaganj : 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ऐ समवाय मांगुराहा ने अपने कार्यक्षेत्र में स्तम्भ संख्या -441 से लगभग 04 किलोमीटर अंदर भारत में प्राप्त सुचना के अधार पर  SSB और स्थानीय पुलिस थाना-गहौना के द्वारा संयुक्त स्पेशल नाका लगाया गया था, SSB नाका कमांडर सह. उप.नि. (सा.) मोहन चन्द्र नन्वल ने अपनी टीम के साथ नेपाल से भारत की तरफ आ रहें संदिग्ध चार वयक्तियो को आते देखा आने वाले वयक्तियो ने पुलिस को देख भागने लगे चारो संदिग्ध वयक्तियो को भागते पुलिस और SSB  के जवानो ने मिलकर संदिग्ध चार वयक्तियो को पकड़ लिया उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 65 किलो गंजा, 03 मोबाईल फ़ोन एवं नेपाली  755/- रूपये बरामद किया। जिस पर तुरंत उचित कार्यवाही करते हुए समवाय प्रभारी को सुचना दी। समवाय प्रभारी ने वाहिनी के अधिकारीगण को सुचना दी। 

मौके पर पहुचें अधिकारी द्वारा बताया गया की पूर्व सुचना के अधार पर यह नाका लगाया गया था। जिसमे पकड़े गये अभियुक्त की पहचान 

  1. सुशांत तमांग उम्र-20 वर्ष, ग्राम- चितवन, थाना- माडी, राज्य- बागमती (नेपाल) 
  2. दशरथ मुक्तान उम्र-22 वर्ष,  ग्राम- चितवन, थाना- माडी, राज्य- बागमती (नेपाल)
  3. राम तमांग उम्र-30 वर्ष, ग्राम- चितवन, थाना- माडी, राज्य- बागमती (नेपाल)
  4. मदन कुमार मुक्तान उम्र-40 वर्ष, ग्राम- चितवन, थाना- माडी, राज्य- बागमती (नेपाल) 

के रूप में हुई है।

अभियुक्त 65 किलो गंजे को नेपाल से भारत में तस्करी करने के लिए लाया जा रहा था। इसको बेंच कर वह मोटी रकम कमाने के फ़िराक में थे। पकड़े गये अभियुक्त को मय अवैध सामान सहित थाना-गहौना को न्यायिक हिरासत के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। 

स्थानीय जनता का कहना है कि SSB द्वारा लगातार अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए सीमा पर किए जा रहें सीजर से अवैध कार्य के आवागमन पर अंकुश लगा है एवं तस्करी में लिप्त लोगों में खलबली मची हैं, इस कार्य से सीमा पर तस्करी में भी गिरावट देखा जा रहा हैं।

टिप्पणियाँ