संगठन जिला कार्यालय में की गई समीक्षा बैठक

नरकटियागंज में आगामी 02 मार्च 2025 को प्रशांत किशोर के आगमन और आम सभा के आयोजन की तैयारियों को लेकर संगठन जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन महासचिव शमशाद अली ने की, जिसमें राज्य कार्यकारिणी के सदस्य, जिला प्रभारी और संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य सभा के सफल आयोजन के लिए समस्त तैयारियों की समीक्षा और जिम्मेदारियों का निर्धारण करना था।


Key HIghlights:

  1. आगामी 02 मार्च 2025 को प्रशांत किशोर की आम सभा की तैयारियों को लेकर नरकटियागंज संगठन जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
  2. बैठक की अध्यक्षता संगठन महासचिव शमशाद अली ने की, जिसमें राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय द्विवेदी, जिला प्रभारी विकास सिंह, अब्बास अहमद, एवं संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
  3. सभा के सफल आयोजन के लिए गहन चर्चा की गई और विभिन्न जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गईं।
  4. नरकटियागंज संगठन जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारियों, पंचायत के सदस्यों, एवं युवा नेताओं ने बैठक में भाग लिया और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों की पुष्टि की।
  5. बैठक में संगठन के प्रमुख नेताओं में अभिजय सिंह, कुण्दन पाण्डे, गुलरेज अख्तर, रिना देवी, सन्नी दुबे, दिनेश यादव, अजय यादव, रामचन्द्र चौधरी, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

नरकटियागंज - आगामी 02 मार्च 2025 को सांगठनिक जिला में प्रशांत किशोर के आगमन व आम सभा के आयोजन के तैयारियों को लेकर संगठन महासचिव शमशाद अली की अध्यक्षता में नरकटियागंज संगठन जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं अभिभावक अजय द्विवेदी एवं जिला प्रभारी विकास सिंह और अब्बास अहमद के साथ-साथ संगठन जिला एवं प्रखंड के मुख्य पदाधिकारीयों के साथ सभा के सफल आयोजन के लिए समस्त तैयारियों को लेकर गहन चर्चा व संगठन के लोगों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित संगठन जिला नरकटियागंज एवं प्रखण्ड के पदाधिकारीयो तथा पंचायत के सदस्यो की भागीदारी थी। सभी सदस्य ने यह सुनिशचित किया है की 02 मार्च को प्रशांत जी की आम सभा के लिए दी गई जिम्मेदारी की पुष्टि करेंगे इस समीक्षा बैठक में नरकटियागंज संगठन के अंतर्गत आने वाले पदाधिकारि युवा अघ्यक्ष अभिजय सिंह,जिला के बरिष्ट नेता कुण्दन पाण्डे, चुलबुल सिंह,अरविन्द मिश्र,सं० जिला उप अघ्यक्ष अभिन्नदन,

कार्यालय प्रभारी दिपक गुप्तासंयोजक सम्भु गोड़,नगर अघ्यक्ष गुलरेज अख्तर,महिला अघ्यक्ष रिना देवी नरकटियागंज प्रखण्ड़ अघ्यक्ष सन्नी दुबे ,खालिद सैफुल्लाह,युवा अघ्यक्ष,सराफ, गौनाहां प्रखण्ड महासचिव दिनेश यादव ,युवा अघ्यक्ष गवनाहां मैनाटाड महासचिव रत्नेश, सिकटा अघ्यक्ष अजय यादव, युवा अघ्यक्ष लौरिया किसान अघ्यक्ष, रामचन्द्र चौघरी अभिषेक सर्राफ प्रखण्ड युवा अध्यक्ष नरकटियागंज  रामबाबू प्रसाद यादव प्रखण्ड अध्यक्ष मैनाटांड, हेमंत उपाध्याय युवा प्रखण्ड अध्यक्ष गौनहा सोनू कुमार नगर युवा अध्यक्ष नरकटियागंज शशि कुमार सिंह संगठन जिला उपाध्यक्ष नरकटियागंज,दिनेश यादव स० जिला उप अघ्यक्ष,सुधीर उपाध्याय प्रखंड उपाध्यक्ष गौनहा, गुल अनवर खां,राजु पाण्डे़, युवा अघ्यक्ष अफसर राही,फारूख, वसी अहमद, गुड्डो मल्य आदी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ