Bagha News: बोलोरो सवार दबंगों ने बाइक सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह किया जख्मी

Bagaha News: बोलोरो सवार दबंगों ने बाइक सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह किया जख्मी
घायल बाइक चालक के लिखित आवेदन पर नगर थाना में 10 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
मुख्य बिंदु:
  • घायल बाइक चालक के लिखित आवेदन पर नगर थाना में 10 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज 
  • घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बगहा भैरोगंज मुख्य सड़क में सिंगड़ी मोड सौतिन पोखरा समीप की घटना 
  • बगहा कोर्ट से वापस लौट रहे थे दोनों तभी बोलेरो पर सवार अभियुक्तों ने घटना को दिया अंजाम 
  • घायल रामनगर थाना की पिपरा माफी गांव के हैं निवासी 

बगहा -बड़गांव चौक से भैरोगंज जाने वाली मुख्य पथ में शुक्रवार की शाम सिंगाड़ी मोड़ स्थित सौतिन पोखरा के समीप बोलोरो व थार सवार दबंगों ने बाइक सवार दो युवकों को जबरन रोक कर जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिए.घायलों को मरते देख दूर से देख रहे राहगीर यात्रियों को पहुंचते देख दबंगों ने मारपीट कर अचेत अवस्था छोड़ मौके से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस के साथ डायल 112 पुलिस को दिया .सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस घटनास्थल पहुंच वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां ड्यूटी में चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने घायलों का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक द्वारा जांच के लिए लिखा गया है.

घायलों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के पिपरा माफी गांव निवासी 28 वर्षीय सदाम हुसैन व 35 वर्षीय चांद बाबू के रुप में हुई है.

वही इस मामले में घायल सदाम हुसैन ने बताया कि बगहा कोर्ट में 107 के तारीख पर आए हुए थे और बगहा से बाइक से वापस लौट रहे थे तो पहले से घात लगाए बोलोरो व थार में सवार दबंगों ने हमला कर जख्मी कर दिया है. वही पीड़ित ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर रामनगर थाना के रैफुल खां, इतैयाक अहमद , रुना यादव ,अंकित यादव ,जाकिर खां,अंसारी मियां समेत दस लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

टिप्पणियाँ