बेतिया के DEO के घर से मिले 3 करोड़ व 1 किलो से ज्यादा सोना बरामद

बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी निकला करोड़पति, करोड़ों नकदी, बरामद,

निगरानी की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी,

3 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद, 1 किलो से ज्यादा सोना, एवं भारी मात्रा में चांदी,आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा हुआ है

बेतिया में शिक्षा पदाधिकारी हुए हुए निलंबित 

बेतिया- भ्रष्टाचार में संलिप शिक्षा विभाग के अधिकारी रजनी कांत प्रवीण के पास आए से अधिक संपति अर्जित मामले में बड़ी करवाई की गई है. बिहार विशेष निगरानी इकाई टीम द्वारा एक साथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. 

>बेतिया की ताज़ा ख़बरें यहां देखें!

जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण बेतिया में पोस्टेड है। इनके घर दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, और समस्तीपुर और कई ठिकानों, प्रवास कार्यालय विशेष निगरानी इकाई चालीस लोगों की टीम छापेमारी कर रही है।सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार प्रारंभिक जाँच लगभग 3 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद, सोना चांदी, आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा हुआ है.  

जांच दल के अनुसार एक विश्वसनीय स्रोत से विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है कि रजनी कांत प्रवीण, जो वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी, बेतिया (पश्चिम चंपारण) के रूप में तैनात हैं, उन्होंने वर्ष 2005 से अब तक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये की भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके आय के वैध स्रोत से अधिक है।

आरोप है कि रजनी कांत प्रवीण बिहार राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी हैं। वे वर्ष 2005 में सेवा में आए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया। उनकी सेवा की कुल अवधि लगभग 19-20 वर्ष है। 

रजनी कांत प्रवीण की पत्नी  एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक/वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं और रजनी कांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय समर्थन/निवेश से इस संस्थान को चला रही हैं। 

विश्वसनीय जानकारी मौजूद है कि रजनी कांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी ,बगहा, बेतिया और मुजफ्फरपुर में कई जमीन/फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,92,92,225/- रुपये है। 

रजनी कांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अपनी सेवा अवधि के दौरान कानूनी स्रोतों से लगभग 2,52,00,000/- रुपये की कमाई की है। यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त अवधि के दौरान उनके द्वारा किया गया व्यय लगभग 1,46,31,400/- रुपये है। 

आरोप है कि अभियुक्त के पास लगभग 2,92,92,225/- रुपये की चल-अचल सम्पत्ति है, जो या तो उसके स्वयं के नाम पर है या उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर है, जो भ्रष्ट और अवैध साधनों से अवैध रूप से अर्जित की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष टीम को अंजनी कुमार नहीं मिल सके, उनके विशेष सहयोगी ,जिनका प्रतिनियोजन जेल में था परंतु बगहा में इनका स्कूल चलाते थे और घर के कार्य भार भी संभाला करते थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार  वह पहले ही अंजनी कुमार को आगाह कर स्वयं निकल गए थे।मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों की नगदी एवं सोना चांदी बरामद हुई है, हालांकि किसी अधिकारी ने कुछ भी कहने से परहेज़ किया .

पश्चिम चंपारण जिला के सबसे चर्चित पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण रजनीकांत प्रवीण के सभी ठिकानों पर आज विशेष निगरानी इकाई पटना द्वारा एक साथ छापेमारी की गई, उनके आवास पर सुबह करीब 8:00 बजे छापेमारी की गई, इनके अतिरिक्त अंजनी कुमार के घर भी निगरानी की टीम गई लेकिन वह पहले ही लापता हो गए थे. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी के विशेष सहयोगी रितु पांडे जिनका प्रतिनियोजन बच्चों को पढ़ाने के लिए बाल सुधार गृह में किया गया है वह मुख्य रूप से प्रतिनियोजित तो थे लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के बगहा में चल रहे प्राइवेट स्कूल एवं शिक्षा पदाधिकारी के घर की देखरेख की प्रमुख जिम्मेदारी इनकी ही थी, इनके साथ ही अंजलि कुमार लापता हो गए, जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास में धावा बोला गया और जांच पड़ताल में लग गए ,खबर लिखे जाने तक नोटों की गिनती जारी थी, उनके आवास से 3 करोड़ से अधिक नगद रुपए जो प्लास्टिक की बोरियों में रबड़ लगा कर रखे गए थे निकाल कर मशीन द्वारा गिनती की जाती रही, सूत्रों की माने तो घर से करीब 1 किलो 300 ग्राम सोना 27 किलोग्राम चांदी बरामद होने की सूचना मिल रही है, इनके सभी ठिकाना पर निगरानी की टीम ने एक समय में छापेमारी की है यह खबर सिर्फ बेतिया से है निदेशक शिक्षा विभाग बिहार के द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

टिप्पणियाँ