पगार बुक ऐप में एक एक कर्मी के कार्य और वेतन का वर्षों तक संग्रहीत रहेगा पूरा ब्यौरा: गरिमा

पगार बुक ऐप' को तत्काल प्रभावित करने के लिए सभी जोनल पर्यवेक्षकों और 46 वार्ड जमादारों को महापौर ने सौंपा स्मार्ट फोन


बेतिया | नगर निगम के सभागार में समारोह पूर्वक सभी जोनल सफाई पर्यवेक्षकों और 46 वार्ड जमादारों को महापौर द्वारा स्मार्ट फोन मुहैया कराया गया। ताकि सभी 46 वार्ड जमादारों और सभी पांच जोन के जोनल पर्यवेक्षकों के माध्यम से पगार बुक ऐप का 'पगार बुक ऐप' उपयोग सुनिश्चित हो सके। 

कार्यक्रम का संचालन नगर उपयुक्त गोपाल कुमार ने किया। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज आप सबको नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट फोन मुहैया कराया जा रहा है। यह इस लिए कि नए साल के पहले माह से ही अपने नगर निगम में "पगार बुक" प्रभावी हो रहा है। 

महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर से बायोमेट्रिक हाजरी से ही कर्मचारियों के भुगतान का आदेश जारी किया गया। पगार एक विशेष ऐप है, जिसका उपयोग कर्मचारी प्रबंधन, कार्य और वेतन प्रबंधन में अनिवार्य रूप से किया जाएगा। 

इसके माध्यम से आप सभी जहां अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों की निगरानी और प्रबंधन कर सकेंगे। सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का उचित प्रबंधन कर सकते हैं। कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य और उनके वेतन का रिकॉर्ड भी इस ऐप के माध्यम से संग्रहित कर सकते हैं। पगार बुक ऐप में वेतन मानदेय भुगतान, अग्रिम और प्रारंभिक वेतन को भी रिकॉर्ड रखने के साथ उसका सही से प्रबंधन भी किया जा सकेगा। 

महापौर ने कहा कि इस ऐप का उपयोग विभागीय निर्देश के विपरीत महीनों विलंब से शुरू हो रहा है। इसका एक लाभ यह भी होगा कि इसके माध्यम से एक एक सफाई कर्मियों के कार्य का पूरा लेखा जोखा सत्यापित रूप में वर्षों तक संग्रहीत और उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर जोनल पर्यवेक्षक, सभी जमादार इत्यादि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ