नर्सिंग होम, क्लीनिक, जांच घर, अल्ट्रासाउंड संस्थानों पर ताबड़तोड़ छापामारी से मचा हड़कंप

नरकटियागंज -प्रभारी अधीक्षक अनुमण्डल अस्पताल नरकटियागंज के पत्रांक 1147/अनु.दिनांक 06 दिसम्बर 2024 के अनुसार अवैध रुप से संचालित निजी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल संचालन के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की माँग की गई। 

जिसके आलोक में अनुमंडल प्रशासन ने 5 टीम बनाया और 24 जनवरी 2025 को छापामारी किया। पहली टीम में शामिल सीओ, डॉ संजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व पुलिस बल ने गुरु हेल्थ केयर, दिव्या हेल्थ केयर, बजरंग अल्ट्रा साउंड, साईं अल्ट्रा साउंड, कुमार जाँच घर, सिद्धि विनायक अस्पताल, मीरा पैथलैब में छापामारी किया। 

>बेतिया की ताज़ा ख़बरें यहां देखें!

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सिद्धिविनायक अस्पताल पुरानी बाजार में एक नवजात बालक शिशु की मौत हुई और बवाल मचा। दूसरी टीम में शामिल बीडीओ नरकटियागंज, डॉ. सुधीर कुमार और पुलिस बल ने चौहान हेल्थ केयर, नेशनल हॉस्पिटल, ओम अल्ट्रा साउंड, जनता अल्ट्रा साउंड, श्रेयांश जाँच घर, गुप्ता हॉस्पिटल, श्रीकृष्ण अल्ट्रा साउंड में छापामारी किया। 

तीसरी टीम में शामिल कार्यपालक दंडाधिकारी और डॉ प्रभात कुमार और पुलिस बल ने ओम जांचघर,नीतू-बीनू सर्जिकल हॉस्पिटल, तनिष्क अल्ट्रा साउंड, चम्पारण एक्स रे और अल्ट्रा साउंड, स्टार अल्ट्रा साउंड, ईमर्जेन्सी हॉस्पिटल, परख अल्ट्रा साउंड में छापामारी किया। 

चौथी टीम में शामिल कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, डॉ रजनीकांत रौशन ने ज्योति हेल्थ केयर, सेंट्रल हॉस्पिटल, भारत अल्ट्रा साउंड, चंद्रतारा जाँच घर, बबिता जाँच घर, रहमान हॉस्पिटल की जाँच किया। 

पाँचवी टीम में शामिल अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी मणिकांत श्रीवास्तव और पुलिस बल ने नवजीवन क्लिनिक, श्रीगणेश अल्ट्रा साउंड, लाइफ लाइन, न्यू ओपोलो जाँच घर, श्रीपैथलैब, गुप्ता हॉस्पिटल मथुरा चौक में छापामारी किया। इसके अतिरिक्त डॉ. एम वली क्लिनिक और मेडिक्योर में छापामारी की गई। 

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि एम वली क्लिनिक में भर्ती बालक रोगी को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। उनके एनआईसीयू और चैम्बर को सील कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मेडिक्योर में एक रोगी की मृत्यु ऑपरेशन उपरांत बेतिया भेजने के क्रम में हुई थी। उधर सूचना है कि कुमार जाँच घर एवं एस के शुक्ल क्लिनिक को सील कर दिया गया है। हमारे सूत्रों के अनुसार छापामारी के क्रम में नरकटियागंज निजी अस्पतालों में अफरा तफरी मची रही और बिचौलिये कही नज़र नहीं आये।

टिप्पणियाँ