बिहार के बेतिया शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के नया टोला इलाके में एक 7 महीने के बच्चे को छत से फेंक दिया गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि रात में परिवार के सभी सदस्य दरवाजे बंद कर सो गए थे। सुबह अचानक इलाके में हल्ला मचने लगा कि किसी का बच्चा सड़क पर पड़ा है। जब मोहल्ले के लोग बाहर निकले, तो एक महिला ने देखा कि उसका बच्चा गायब है।
मृत बच्चे के पिता शाहिद अली उर्फ गुड्डू, जो अपने ससुराल में रहकर नौकरी करते थे, उस समय नाइट ड्यूटी पर थे। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा रात में उनके बगल में सोया हुआ था, और उस कमरे में पांच लोग मौजूद थे।
बताते चलें कि इस घटना से ठीक एक दिन पहले भी बच्चे के साथ हुई थी कुछ अनहोनी, उसका आवाज बंद हो गया था, डॉक्टर से जांच के बाद पता चला था कि उसका ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम है।
पुलिस जांच और परिजनों का आरोप
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चा पहली मंजिल पर सोया था और उसे छत से फेंका गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह किसी रिश्तेदार की करतूत हो सकती है। पुलिस ने शक के आधार पर घर की एक लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटनास्थल की स्थिति
बच्चे के सिर पर हल्की खरोंच के निशान पाए गए हैं। छत और सड़क के बीच एक केबल टूटा हुआ पाया गया, लेकिन बच्चा सड़क पर कैसे गिरा, यह अभी पहेली बना हुआ है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय स्तर पर मचा हड़कंप
सुबह करीब 4 बजे अज़ान के समय नमाज के लिए उठे लोगों ने सड़क पर बच्चे को उल्टे पड़े हुए देखा। इसके बाद यह खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई।
फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने और दोषियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें