ऑनलाइन प्रविष्टि में खराब प्रदर्शन पर मांगा स्पष्टीकरण
बेतिया- मांगे गए स्पष्टीकरण में उल्लेख किया गया है कि कुमार राघवेन्द्र राघवन, अंचल अधिकारी, बेतिगा सदर प० चम्पारण। स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के संबंध मे कहना है कि विभाग स्तर पर गठित व आरोप अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अनुमोदित आरोप पत्र (छायाप्रति संलग्न) में अंकित आरोपों यथा- अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर ऑनलाईन पोर्टल पर अद्यतन स्थिति / सूचना की प्रविष्टि में खराब प्रदर्शन रहने के कारण किये गये स्पष्टीकरण के बावजूद दिनांक-23.09.2024 तक निरीक्षण सबंधी ऑनलाईन प्रविष्टि नहीं करने, दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, जमाबंदी का आधार सिडिंग एवं अभियान बसेरा-02 में प्रगति प्रतिवेदन असंतोषजनक रहने एवं दाखिल खारिज वाद सं0-701/2022-23 को 868 दिनों से अधिक समय से लंबित रखने के संबंध में बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम-17(4) के प्रावधान के तहत बचाव का लिखित अभिकथन/स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्णय लिया गया है।
अतएव निर्देशित किया जाता है कि प्रतिवेदित आरोपों के संदर्भ में अपना बचाव का लिखित अभिकथन / स्पष्टीकरण एक पक्ष के अन्दर आरोपवार/बिन्दुवार विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बचाव का लिखित अभिकथन/स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में समझा जायेगा कि अंकित आरोपों के संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है और अग्रेतर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें