लौरिया - बहुत जल्द अशोक स्तंभ परिसर का काया कल्प होने का अनुमान लगाया जा रहा है। विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए लौरिया में क्या क्या सुविधाएं बढ़ाई जाए और अशोक स्तंभ परिसर का सौंदर्यीकरण किस प्रकार से किया जाए ताकि देशी और विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहे।
इसी को केंद्रित कर मंगलवार को बगहा सांसद सुनिल कुमार कुशवाहा ने अशोक स्तंभ का निरीक्षण किया और साथ आए पदाधिकारियों से इसपर चर्चा के साथ मंत्रणा भी की। सांसद श्री कुशवाहा ने अशोक स्तंभ पर पहुंचे नरकटियागंज एसडीएम सूर्यप्रकाश सिंह, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ नितेश कुमार सेठ और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेशपुरी से लंबी बात की और कहा कि आपसब लौरिया के बौद्ध स्तूपों के साथ साथ अशोक स्तंभ के सौंदर्यीकरण के ड्राफ्टिंग का कार्य कर उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य करें।
यहां पर्यटकों के आने से लौरिया का विकास तो होगा ही साथ ही यहां के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। इसके लिए मैं सरकार से बात करूंगा और इसे विकसित करने के लिए उन्हें बताऊंगा। सांसद ने कहा कि लौरिया में सम्राट अशोक स्तंभ के साथ बौद्ध स्तूपों और गौतम बुद्ध का संग्रहालय को विकसित करने के लिए ड्राफ्टिंग करने का भी आदेश दिया साथ ही कहा कि इससे लौरिया में पर्यटन स्थल काफी विकसित होगा।
इसके बाद सांसद श्री कुशवाहा लौरिया में स्थित आधा दर्जन बौद्ध स्तूप टीलों का निरीक्षण करने के बाद अशोक स्तंभ के सामने छठ घाट का भी निरीक्षण किया। मौके पर जदयू नेता कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, लालाबाबू कुशवाहा, विनय ठाकुर,नंदवंशी सागर,पप्पू यादव , हरेंद्र राय, रामानंद दास, हरि सिंह, सुरेंद्र राम सहित कई लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें