आरोबी निर्माण गाडर लॉन्चिंग कार्य में सुरक्षा मानकों का किया जा रहा अनदेखा

प्रशासनिक स्वीकृत के वगैर आदेश का निर्माण एजेंसी द्वारा ट्रैफिक ब्लॉकिंग के बावजूद कराया जा रहा कार्य 

बगहा शहर के बगहा दो स्थित रेलवे ढाला पर आरोबी निर्माण में गार्डन लॉन्चिंग कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है . निर्माण एजेंसी के द्वारा सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर बगैर किसी पूर्व सूचना के शनिवार को गार्डन लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा हैं.इस दौरान निर्माण एजेंसी के द्वारा बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति व पूर्व सूचना के ट्रैफिक को करीब आधे घंटे तक पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया.

जिससे यात्री राहगीरों समेत आम लोगों को काफी परेशानी हुई .निर्माण एजेंसी द्वारा ट्रैफिक को ब्लॉक कर दिये जाने से रेलवे ढाला मुख्य चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई . जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा .सुरक्षा को ताक पर रख निर्माण एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है गार्डन लॉन्चिंग का कार्य से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना.

लेकिन एजेंसी के द्वारा इन सब बातों को दरकिनार कर शनिवार को गार्डन लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है .हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि उनके द्वारा एजेंसी को कोई अनुमति नहीं दी गई है .उन्होंने बताया कि एजेंसी के द्वारा गार्डन लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है . उन्होंने ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की ही बात कही . वहीं दूसरी ओर एनएच के कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि एजेंसी के द्वारा गार्डन लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है,इसकी जानकारी उन्हें नहीं है . कनीय अभियंता भी निर्माण स्थल पर नहीं थे.

बावजूद के एजेंसी के द्वारा गार्डन लॉन्चिंग का कार्य किया गया . इस दौरान एजेंसी के द्वारा रेलवे गुमटी को बंद कर ट्रैफिक को भी बाधित किया गया था। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा . गौरतलब हो कि बगहा दो प्रखंड में 1 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के मद्देनजर एसडीएम ने 27 नवंबर को निर्माण एजेंसी को गाडर लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉकिंग के आदेश को अगले को रद्द कर दिया गया था . बावजूद इसके एजेंसी के द्वारा शनिवार को गार्डन लॉन्चिंग का कार्य किया गया . इस बाबत प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश यादव ने बताया कि लोहे के गार्डर को चढ़ाया जा रहा हैं . इससे आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है एवं आवागमन भी चालू है .

टिप्पणियाँ