मामला जगदीशपुर से गहरी कोठी होते हुए त्रिभुवान धाट तक जाने वाली नहर का
नौतन प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर से, प्रताप ओला होते हुए गहरी कोठी के वार्ड नंबर 10 से गुजरकर त्रिभुवान धाट तक जाने वाली जल संसाधन विभाग तिरहुत नहर अवर प्रमंडल 2 के अंतर्गत आने वाली नहर में 25 सालों से अभी तक किसानों के फसलों के सिंचाई के लिए दी जाने वाली पानी नहीं पहुंच पाई है जिस कारण उक्त क्षेत्र के किसान खेतों में लगें फसल की सिंचाई के लिए निजी पंपी सेट का उपयोग करते हैं वहीं इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण अनुरोध पटेल सत्येंद्र पटेल बीरबल दास विधायक प्रत्याशी सह समाजसेवी पुण्यदेव प्रसाद, काशी नाथ प्रसाद, कुन्दन पाठक, उपेन्द्र पासवान, दिनेश प्रसाद, उद्धव सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, महेंद्र यादव आदि समेत दर्जनों ग्रामीण कहना था कि जब नहर 1977 में बना था तो कुछ समय तक पानी आया लेकिन बिगत 25 सालों से अभी तक इस नहर में पानी नहीं आ सका है वही दूसरी तरफ पानी नहीं आने के कारण मजबूरन खेती के सिंचाई के लिए निजी पंप सेट का उपयोग करना पड़ता है हांलांकि सूत्रों की माने तो इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक नारायण शाह द्वारा विधानसभा में आवाज भी उठाया गया था तो एक ओर तिरहुत नहर अवर प्रमंडल 2 के पदाधिकार संदीप कुमार पुछने पर बताया कि उचित जल सराव प्राप्त नहीं होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है इसे दुरुस्त करने के लिए विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है प्रस्ताव कि स्वीकृति मिलते हैं इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें