एसडीआरएफ टीम खोजबीन जारी ,नहीं मिला सुराग
बगहा -मंगलवार की देर शाम बगहा शहर के कैलाश नगर में गंडक नदी में लापता दोनों चचेरे भाइयों की खोज में पहुंची एसडीआरएफ की टीम . बुधवार को एसडीआरएफ की टीम नगर के कैलाश बाबा स्थान पर पहुंचकर गंडक नदी में लापता बच्चों की खोज में जुटी रही . लेकिन घंटे मशक्कत के बाद भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली है. इधर स्थानीय गोताखोर की भी टीम नदी में लापता दोनों बच्चों को तलाश में जुटी हुई है . लेकिन अभी तक उन्हें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है वहीं दूसरी ओर लापता दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बगहा दो सीओ निखिल कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दो बच्चे नाव पर खेल रहे थे . इसी दौरान वे गंडक नदी में गिर गए. इसके बाद से वे लापता है . उन्होंने बताया कि देर स्थानिक गोताखोरों की सहायता से दोनों बच्चों को की खोज की गई. लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
बुधवार की सुबह एसडीआरफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों की लगातार तलाश कर रही है . लेकिन अभी तक बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है . इधर एक ही परिवार के दो चिरागों का एक साथ लापता हो जाने से परिवार में मातम की स्थिति बनी हुई है . परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है . छठ पर्व पर एक ही परिवार के दो बच्चों के गायब हो जाने से गांव में भी मातम की स्थिति बनी हुई है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!