आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच के नाम पर सेविका सहायिका को प्रताड़ित किए जाने की निंदा

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक पं चम्पारण की ओर से एटक के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच के नाम पर सेविका सहायिका को प्रताड़ित किए जाने की निंदा करते हुए बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पं चम्पारण के संरक्षक सह एटक जिला प्रभारी ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि केन्द्रों पर सुविधा मुहैया कराये बिना केन्द्र की जांच करना तथा कार्यवाही की धमकी देना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है, क्रांति ने बताया कि सेविका को मिला मोबाईल बर्षो से खराब है,

कई जगह की सेविका मोबाइल विभाग में जमा करा दी है लेकिन अभी तक नया मोबाइल नहीं मिला लेकिन मोबाइल से काम करने के लिए दबाव देना कहा से उचित है, सेविका को केन्द्र संचालन के लिए जो पोषाहार की राशि दी जाती बाजार भाव से कोई ताल मेल नहीं है, क्या जांच अधिकारी बता सकते हैं कि बाजार में कहीं आलू 7 रूपया, प्याज टमाटर 20 रूपया, मूंग दाल 80 रूपया, मसूर दाल 69 रूपया, गुड़ 45 रूपया, अंडा 6 रूपया, चना 70 रूपया, फल 52 रूपया के दर से दिया जाता गैस के लिए मात्र 903 रूपया मिलता जबकि गैस 950 से कम नहीं मिलता और दूसरी तरफ नम्बर भी नहीं लगता इस भाव में सभी समान बाजार में मिलना संभव है,क्या और यदि नहीं तो सेविका चोर है या सरकार और विभाग सेविका को चोर बनने के लिए मजबूर कर रहा है, 

केन्द्र जांच करने वाले अधिकारी पर्याप्त बर्तन नहीं होने का आरोप लगा कर सेविका पर कार्यवाही करने की अनुसंशा कर रहे हैं क्या जांच अधिकारी बता सकते हैं कि विभाग द्वारा केन्द्रों पर पर्याप्त बर्तन दिया गया है, दस साल पहले जो वाटर फील्टर दिया गया उसकी खोज हो रहीं हैं, और इन सब बिन्दुओं को जांच का आधार बना कर सेविका एवं सहायिका को जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है, जांच अधिकारी यह नहीं पुछते की सेविका जिस किराये के मकान में केन्द्र चला रही है उसका किराया नियमित भुगतान होता कि नहीं, सेविका सहायिका को नियमित मानदेय मिलता की नहीं, और सबके बाद जो अवैध उगाही का खेल चलता उसको भी जांच अधिकारी नहीं पुछते सिर्फ और सिर्फ सेविका को बदनाम, प्रताड़ित, करना ही इस जांच का मकसद है जिसके खिलाफ बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघर्ष करने के लिए तैयार है, साधन नहीं तो जांच नहीं, सुविधा नहीं तो जांच नहीं, के नारे के तहत संघ की ओर से जिलाधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के यहाँ धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी तिथि शीघ्र घोषित किया जायेगा, एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि सरकार के पास ताकत है तो आई सी डी एस के अधिकारियों खास कर सी डी पी ओ, डी पी ओ के संपत्ति की जांच करा कर देख ले पता चल जायेगा कि सेविका चोर है या विभागीय अधिकारी एक एक सी डी पओ का करोड़ों का फ्लैट, होटल खरीदा गया बन गया सेविका तो अपने बच्चों का फी नहीं भर पाती जिससे उसके बच्चों का नाम कट जाता, बिमारी की स्थिति में अपना सही इलाज नहीं करा पाती लेकिन उसी को चोर साबित करने में पूरा सिस्टम लगा हुआ है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और संघ सेविका सहायिका के मान सम्मान की रक्षा के लिए सडकों पर उतरने के लिए तैयार है

   प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीता देवी, रीना कुमारी, रेशमा शर्मा, सोनी देवी, सुन्दरम देवी, सुधा श्रीवास्तव, नाजिया प्रविण, विभा देवी, आन्नद श्रीवास्तव, सैयदा खातून, अफसाना, शाहिना तब्बसूम, आशियाना खातून आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ