बेतिया - भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बेतिया द्वारा चनपटिया अंचल के बनकट पुरैना पंचायत भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बेतिया द्वारा चनपटिया अंचल के बनकट पुरैना पंचायत भवन में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया एवं उनके लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में वरीय सर्जन डॉ. कुमार शुभम, फिजीशियन डॉ. राजीव रंजन कुमार, डॉ. इरफान, डॉ. जिकरुल्लाह, डॉ. अब्दुल वाहिद, डॉ. इब्तेहाजुल होदा ने 245 मरीजों को परामर्श दिया और मरीजों को फ्री दवाईयां भी दी गई। जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि विगत दिनों महामहिम राज्यपाल सह प्रेसीडेंट, बिहार रेड क्रॉस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की खेप रवाना की थी। निर्देशानुसार जरुरतमंद बाढ़ पीड़ितों में तिरपाल, किचेन सेट, हाईजीन कीट, बाल्टी, कंबल आदि का वितरण किया गया है।
इस शिविर एवं वितरण कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य अनुज कुमार, रेमी पीटर हेनरी, आजीवन सदस्य अरुण कुमार वर्णवाल, महफूज राजा, कुमार सुरेंद्र कोहली, अजय कुमार यादव, गुलने आरा खातून, नर्सिंग सहायक हिमांशु कुमार, पप्पू पटेल, नसीम अहमद आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
मौके पर उपस्थित सरपंच अख्तर हुसैन, वार्ड सदस्य अवधेश यादव व मो. सलाउद्दीन, स्थानीय युवा साहिल हुसैन, ओसामा उमर, प्रेम कुमार, रामबड़ाई यादव एवं बाढ़ पीड़ितों ने रेड क्रॉस के इस सहयोग की प्रशंसा की। किया गया एवं उनके लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरीय सर्जन डॉ. कुमार शुभम, फिजीशियन डॉ. राजीव रंजन कुमार, डॉ. इरफान, डॉ. जिकरुल्लाह, डॉ. अब्दुल वाहिद, डॉ. इब्तेहाजुल होदा ने 245 मरीजों को परामर्श दिया और मरीजों को फ्री दवाईयां भी दी गई। जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि विगत दिनों महामहिम राज्यपाल सह प्रेसीडेंट, बिहार रेड क्रॉस ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की खेप रवाना की थी। निर्देशानुसार जरुरतमंद बाढ़ पीड़ितों में तिरपाल, किचेन सेट, हाईजीन कीट, बाल्टी, कंबल आदि का वितरण किया गया है।
इस शिविर एवं वितरण कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य अनुज कुमार, रेमी पीटर हेनरी, आजीवन सदस्य अरुण कुमार वर्णवाल, महफूज राजा, कुमार सुरेंद्र कोहली, अजय कुमार यादव, गुलने आरा खातून, नर्सिंग सहायक हिमांशु कुमार, पप्पू पटेल, नसीम अहमद आदि का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर उपस्थित सरपंच अख्तर हुसैन, वार्ड सदस्य अवधेश यादव व मो. सलाउद्दीन, स्थानीय युवा साहिल हुसैन, ओसामा उमर, प्रेम कुमार, रामबड़ाई यादव एवं बाढ़ पीड़ितों ने रेड क्रॉस के इस सहयोग की प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें