परिवहन कार्यालय पक्षपात पूर्ण कार्य कर रहा है -वीरेंद्र गुप्ता विधायक


हेलो! बेतिया डीटीओ बोल रहे हैं,मैं सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता बोल रहा हूं। आप बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन चालकों को फाइन कर चलान काट दे रहे हैं यह ठीक है। पर आपके द्वारा इन से संबंधित वाहन एजेंसी वालों से आपने अब तक के कार्यकाल में इस स्थिति के जिम्मेदार वाहन एजेंसियों पर फाइन लगाते हुए चलान काटा है। हमको इसकी जानकारी हमें जरूर बताएंगे। 

 जिन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन करवाये गाड़ियों की न केवल बिक्री कर दी,बल्कि अपने शोरूम से ऐसे ही निकालकर कर खरीदने वाले ग्राहकों को कैसे सौंप दिया है। आपके इस कारनामे को मैंने हिन्दी मासिक समाचार पत्र संवर्द्धन के 15 अक्टूबर के अंक में " बेतिया बना बिना पंजीकरण के गाड़ियों के परिचालन का हब"

Use code BTHTIMES5 to avail extra 5% discount 

"जिम्मेदार कौन? डीटीओ, वाहन या वाहन एजेंसी शीर्षक से प्रकाशित खबर को पढ़ा हूं। आपको मैं बताना चाहूंगा कि जनतंत्र में जनता सर्वोपरि है। आप जन सेवक जनता को परेशान नहीं कीजिए। आपको मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं। 

परिवहन नियमावली का शत-प्रतिशत अनुपालन हो अच्छी बात है। लेकिन आपके द्वारा जो पक्षपात पूर्ण कार्य किया जा रहा है यह कत्तई सही बात नहीं है। अगर आपने सही और संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मैं जनहित में इस मामले को बिहार विधानसभा के सदन में उठा कर परिवहन विभाग और सरकार से जवाब जरूर मांगूगा।

टिप्पणियाँ