एक दिया विधिक सेवा के नाम


बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वाधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,पश्चिम चंपारण ,बेतिया के दिशा निर्देश के आलोक में दिनांक 30-10-2024 से 08- 11-2024 तक दीपावली एवं छठ पर्व के शुभ अवसर पर "एक दिया विधिक सेवा के नाम" का उत्सव मनाने हेतु राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और संत माइकल स्कूल, क्रिश्चियन क्वार्टर के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण और जिला समन्वयक राकेश डिक्रूज, के द्वारा शुभारंभ किया गया जिला समन्वयक राकेश डिक्रूज का कहना है विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत चयनित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के स्कूली बच्चों के माध्यम से कानून का सामान्य ज्ञान देते हुए महिलाओं ,बच्चों दिव्यांगो में आत्म बल को विकसित करने का प्रयास है कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्गों को न्याय सेवाएं प्राप्त करने और उनकी मांग करने के लिए सशक्त बनाना है! राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , बेतिया प्रधानाचार्य डॉक्टर फिरदौस बानो ,शिक्षिका हीना सिद्दी, अंजना जॉर्ज, सुनीता ,कार्यालय सहायक मुनेश्वर और संत माइकल स्कूल के निदेशक सुनील सीरियल ,उपनिदेसिका नूतन सीरियल, ट्रस्टी बैजल सीरिल, प्रधानाचार्य पुष्पा चौबे ,सोनम प्रिया, साद अख्तर वाटर,और विद्यालय के छात्राओं में नुजहत, नाजिया, कामिनी स्नेहा, रुकैया शिवानी नंदिनी अंशु आराधना सोफिया और सुप्रिया का योगदान सराहनीय रहा।

टिप्पणियाँ