जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुई

बेतिया-कोषाध्यक्ष नजीब अंसारी ने 2023 -2024 वर्ष के आय- व्यय को प्रस्तुत किया,

कार्यालय सचिव इकबाल सबा ने सभी पंजीकृत क्लब की जानकारी दी , साथ इस वर्ष होने वाले लीग के बारे में जानकारी साझा की । बैठक में सचिव डॉ. इन्तेसारुल हक़ ने जिला फुटबॉल संघ के पिछले वर्ष के सभी कार्य कलाप की जानकारी के साथ जिला फुटबॉल संघ के आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए सदस्यों से अपनी अपनी राय रखने को कहा ताकि भविष्य में संघ के अंतर्गत जिला स्तरीय एवं राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगता का सफल आयोजन किया जा सके। इस चर्चा में भाग लेते हुए उपाध्यक्ष इरशाद हुसैन के द्वारा वार्षिक शुलक में बढ़ोतरी के साथ सक्षम सदस्यों से स्पेशल डोनेशन का प्रस्ताव लाया गया , चर्चा में उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, उपेंद्र किशोर प्रसाद ,जाकिर बलीग ,

कोषाध्यक्ष नजीब अंसारी, 

सहायक सचिव वकारूल इस्लाम, कार्यालय सचिव इकबाल सबा, संयुक्त सचिव घनश्याम शर्मा, नाजीर हुसैन, सुनील कुमार गुप्ता,

कार्यकारिणी सदस्य, आलमगीर अशरफ, श्याम चौधरी ,मो. आबू लैस सदस्य प्रशांत कुमार राय, मंजू राम , नरसिंग यादव, कैलाश यादव , संरक्षक राम बालक यादव ने भाग लिया और सभी सदस्यों ने वार्षिक शुल्क में बढ़ोतरी के साथ-साथ स्पेशल डोनेशन देने की बात पर अपनी सहमति जताई। जलील अहमद ने शहरी क्षेत्र में फुटबॉल को बढ़ावा देते हुए नए क्लब को जोड़ने की बात की।

सहायक सचिव वकारूल इस्लाम ने जिला फुटबॉल टीम के पिछले प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगता में जिला फुटबॉल की टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए नई रणनिति तैयार करने की आवश्यकता है , खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के साथ साथ खान पान पर ध्यान देने की बात कही ताकि टीम बड़े टूर्नामेंटो में जीत हासिल कर सके।

सचिव डॉ. इन्तेसारुल हक़ ने जिला फुटबॉल संघ के 17 नए सदस्यों ( चयन प्रक्रिया के बाद ) की जानकारी दी (जिस में 3 महिला एवं 14 पुरुष )पूर्व खिलाड़ी ) सभी उपस्थित सदस्यों ध्वनिमत से स्वीकार करते हुए कहा के एक वर्ष के अंदर सभी नए सदस्यों का काम संतोषप्रद होना के उपरांत ही सामान्य सदस्य के रूप में मानता दी जाएगी।

एसोसिएट मेंबर बनाने की बात पर भी संघ के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई है ठीक है ना पता है।

अंत में नजीर हुसैन के द्वारा Votes of Thanks के साथ अध्यक्ष महोदय ने सभा की समाप्त की।

आज की बैठक कोतैबा कैसर , चंद्रशेखर कश्यप महेंद्र कुमार, एंथोनी आदम, इमरानुल हक, तनजीर आलम, शमसुल हक ,सचिन सरार्फ ,पप्पू जायसवाल, कुंदन शाही उपस्थित थेl

टिप्पणियाँ