डॉली सिक्युरिटी के सुरक्षा कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

बेहतर कार्य के लिए कर्मियों को किया गया सम्मानित

बगहा -अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों समेत मरीज परिजनो को अस्पताल में स्वच्छ वातावरण के साथ बेहतर सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉली सिक्युरिटी एंड एंटीलीजेंट सर्विसेज कम्पनी को अधिकृत किया गया है। 

जिसकी विधि व्यवस्था के साथ समय समय से मॉनिटरिंग किया जा सके ।जिसको लेकर शनिवार को डॉली सिक्योरिटी एंड एंटीलीजेंट सर्विसेज कंपनी द्वारा रिवीजन के तौर पर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । 

वहीं कर्मियों द्वारा किये गए बेहतर कार्य के लिए एक सादे समारोह कार्यक्रम आयोजित कर मैडल देकर कर्मियों को सम्मानित किया गया। बतादें कि कम्पनी हेड सुधीर शुक्ला एवं अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक सह वरीय चिकित्सक डा.एसपी अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा कर्मियों को मेडल और मोमेंटो देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा.अग्रवाल ने कहा कि डॉली सर्विसेज के सुरक्षा कर्मियों का ड्यूटी के प्रति काफी सजगता है । कोरोना काल से लेकर अब इनके कार्य बहुत सराहनीय रहे हैं । कम्पनी हेड सुधीर शुक्ल ने बताया कि आज का एक दिवसीय प्रशिक्षण सुरक्षा कर्मियों को समय समय पर दी जाने वाली प्रशिक्षण के तहत है.

इन्हें इनकी कर्तव्यों का बोध कराते हुए सुरक्षा से सम्बंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया ।मौके पर कम्पनी के ट्रेनर सुनील शुक्ला सहित सुरक्षा कर्मी रवि कुमार ,बजरंगी कुमार, राकेश कुमार,अशोक कुमार,संदीप कुमार,राहुल मेहरा ,नरेश यादव सावन कुमार ,धर्मेंद्र महतो ,कृष्ण कुमार ,पूनम ,बेलवंती समेत अन्य कर्मी भी मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ