रेल सम्पति की निगरानी में लगे आरक्षी की मौत ट्रेन की चपेट आने से हो गई

घटना भैरोगंज से पूरब नुनियापट्टी रेल समपार फाटक के निकट की,

भैरोगंज- सोमवार की अहले सुबह ट्रेन के चपेट में आने से आर पी एफ आरक्षी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड भैरोगंज स्टेशन पूरब नुनियापट्टी रेल समपार फाटक के निकट की बताई गई है। 

इस खबर की जानकारी मिलते ही महकमे समेत स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई । घटनास्थल पर नरकटियागंज आरपीएफ चंदन कुमार, एएसआई विकास कुमार , कमलेश सिंह यादव , प्रधान आरक्षी अजय प्रसाद ,आरक्षी अवधेश कुमार झा, नरकटियागंज टी आई मोहम्मद कलीम, भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ,एस आई स्वेत सागर, सुभाष माझी,जीआरपी इंस्पेक्टर राजकुमार, जीआरपीपीएसआई मृत्युंजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक आरक्षी हरिनगर से भैरोगंज की ओर अप लाइन पर पेट्रोलिंग करते आ रहे थे । जवान की मौत ट्रेन की चपेट में आने से तब हो गई जब वह नुनियापट्टी गांव के समीप समपार 36 सी से सटे पूरब 268 / 3 - 5 किलोमीटर पर पेट्रोलिंग पर थे । वह ओ इस वायर और मेटेरियल के सुरक्षा में तैनात थे।

 नरकटियागंज में तैनात मृतक आरक्षी सोमवार की सुबह 6:05 बजे पेट्रोलिंग करते हुए अप ट्रैक से गुजर रहे थे। तभी पीछे से नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली 05497 सवारी गाड़ी आचनक धमक गई । ट्रेन को पीछे से आते देख घटनास्थल के आसपास शौच आदि के लिए निकले ग्रामीणों के साथ - साथ समपार पर तैनात गेटमैन जोर - जोर से चिल्लाने लगा । उधर ट्रेन का चालक भी लगातार हार्न बजा रहा था । पर होनी को कुछ और ही मंजूर था । मृत आरक्षी जब तक उक्त आवाजों को सुन पाते, ट्रेन की चपेट में आ गए। 

मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के पलनवां थाना क्षेत्र के बिलासपुर निवासी रामाशीष ठाकुर के 49 वर्षीय पुत्र बादशाह सिंह के रूप में की गई । 

थानाध्यक्ष भरत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले में यूडी कांड दर्ज किया जा रही है।

नरकटियागंज इन्स्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि यह ह्रदय विदारक घटना है। घटना से आरपीएफ परिवार को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है।वह कर्तव्य निष्ठ व्यक्ती थे।

टिप्पणियाँ