भितहा | जिवित पुत्रिका व्रत के दिन शाम को बांसी नदी में नहाने के दौरान एक किशोर नदी में ढूब गया। सूचना मिलते हीं अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर जायजा लिया गया। वहीं गुरुवार को सीओ श्री शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर सुबह से हीं एनडीआरफ की टीम बासी नदी में शव की तलाश में जूटी रही।घटना स्थल से काफी दूर तक घंटो खोज बीन के बाद आखिरकार एनडीआरएफ की टीम ने उक्त युवक का शव बरामद कर लिया।
गौरतलब हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप बासी नदी में जिउतिया पर्व पर स्नान करने गयी महिलाओं के साथ गया एक बालक जमुनिया गांव के समीप त्रिमोहानी बासी नदी में डूब गया। तभी से उसकी शव की खोज -बीन में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ था।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर बुधवार को करीब 5 बजे उक्त गाँव के दर्जनों की संख्या में महिलाएं गाँव के समीप बासी नदी के त्रिमोहानी पर स्नान करने के लिए गयी थी। जहां उसी गाँव के बुलेट यादव उम्र करीब 12 वर्ष पिता ध्रुव यादव भी नदी में अन्य बच्चों के साथ स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान बुलेट गहरे पानी में चला गया और डूब गया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बरामदगी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें