लौरिया - नगर पंचायत लौरिया के वार्ड संख्या पांच का मुख्य सड़क जो थाना से गंडक होते हुए बाजार के तरफ निकलता है। यह सड़क हमेशा कीचड़ और पानी से लबालब रहता है। इसका मुख्य कारण स्थानीय लोगों के घरों का नाली का पानी सड़क पर ही बहता है। जिससे सालों भर सड़क पर पानी भरा रहता है।
वहीं गंडक कॉलोनी में कई निजी विद्यालय व कोचिंग संस्थान संचालित होता है। जिसमें सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन पढ़ने जाते हैं। कई बार बढ़ने जाने वाले बच्चे कीचड़मय पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।सड़क के किनारे स्थित घरों से निकलने वाले बच्चे मोटरसाइकिल और साइकिल के तेज रफ्तार में दौड़ने वाले सवारियों के कीचड़ के छीटे का शिकार आमतौर पर बच्चे ही होते हैं। जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है।
वहीं नगर पंचायत के वार्ड पांच के विशाल कुमार पाठक, रौशन कुमार पांडेय, मोनू गुप्ता, राजू कुमार, सोनू कुमार, सदानंद चतुर्वेदी, विनय सिंह, अनिल पांडेय, नंदन ओझा आदि लोगों ने बताया की यह मुख्य सड़क लौरिया मुख्य बाजार से होकर एनएच 727 लौरिया बेतिया मुख्य सड़क को जोड़ती है। इस मुख्य सड़क में जगह जगह गढ्ढा एवं जलजमाव होने के कारण कोचिंग सेंटर एवं विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चे, थाना में जाने वाले फरियादी तथा बाजार में जाने वाले ग्राहक , सरकारी अस्पताल में जाने वाले मरीज भी कीचड़ और जलजमाव से अजीज हो चुके हैं।
बदबूदार पानी से परेशान हैं। इधर विशाल कुमार पाठक, धर्मेंद्र कुमार, मोनू कुमार, नंदन ओझा, विनय सिंह, सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण समय रहते यदि नहीं हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। वहीं इस सम्बंध में वार्ड पांच के वार्ड पार्षद खुशबू रानी ने बताया की बरसात बाद सड़क का पैमाइश कराकर शीघ्र ही सड़क तथा नाली का निर्माण कार्य कराया जाएगा। ताकि इस रास्ते से होकर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें