भैरोगंज पुलिस की तत्परता से घर से भागे दो नाबालिग बच्चे अभिभावकों को सुपुर्द

सोमवार की देर रात्रि भैरोगंज रेलवे स्टेशन के निकट स्थानीय पुलिस की 112 टीम को दो अजनबी नाबालिक बच्चे मिले । जिनमें एक कि उम्र 10 बरस तो दूसरे की उम्र महज 8 बरस बताई गई है । दोनों बच्चे काफी डरे, सहमे और संदिग्ध हालत में थे । 

पुलिस की 112 टीम के औपचारिक पूछताछ में उसे मालूम हुआ कि दोनों बच्चे इधर के नहीं हैं और शायद घर से निकल कर इधर भटक रहे हैं । फलस्वरूप टीम उन्हें थाने लाई और उन्हें स्थानीय पुलिस ने अपने अभिरक्षा में रखकर उनसे पूछताछ की । 

इस पूछताछ से पुलिस को एहसास हुआ कि दोनों बच्चे घर से भाग कर इधर आये थे । अतः पुलिस उनके और उनके परिजनों की खोजबीन में लग गई । इस काम मे पुलिस को काफी जहमत उठानी पड़ी । परन्तु आखिरकार स्थानीय पुलिस के प्रयासों और सूझबूझ से काफी अल्प समय मे उनके परिजनों का पता चल गया । बहरहाल इसके बाद उनके परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए उन्हें थाने बुलाया गया । पुलिस की इस कार्यशैली की काफी प्रशंसा परिजनों ने की है ।

  मामले को लेकर थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया दोनों बच्चों में पहला नौतन थाना के धुमनगर ग्राम निवासी मुस्लिम अंसारी का पुत्र 10 बर्षीय सद्दाम है तथा दूसरा शिकारपुर थाना के धोबहा ग्राम का 8 बर्षीय शमी अहमद पिता सनाउल्लाह अंसारी है । बातचीत से पता चला कि दोनों परिवार एक दूसरे से परिचित हैं । जिनके अभिभावक रोजी रोजगार को लेकर बाहर रहते हैं । फिलहाल दोनों बच्चों को लेने के लिए अभिभावकों ने अपने रिश्तेदार अनारूल मिंया और रैफुल आज़म को थाने भेजा था । उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे पिछले दो दोनों से घर से गायब थे और इनकी खोजबीन इस बीच लगातार जारी थी । अलबत्ता, सभी तरह से आश्वस्त हो जाने के बाद आये लोगों को बच्चे सौंप दिए गए हैं । उन्होंने अभिभावकों को लेकर आगे बताया कि समय के साथ ह्यूमेन ट्रैफिकिंग जैसे अपराध भी सामने हैं । अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों पर नियमित निगरानी बनाएं रखें ।

टिप्पणियाँ