ग्रामीणों ने विद्युत स्मार्ट मीटर को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के ग्रामीणों ने विद्युत स्मार्ट मीटर को लेकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया, और कहा की विद्युत बिल में भारी अनियमिता हों रहीं हैं.

विद्युत स्मार्ट मीटर और विद्युत बिल में अनियमिता को लेकर ग्रामीण बिजेंद्र नट, नसर्दिन नट, सरिता देवी, काशी नट,संहू राम, संदीप राम, डोमा राम और इत्यादि ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी महादलित ग्रामवासी गरीब तबके से हैं हम लोग मजदूरी करके अपना पालन पोषण और जीवनयापन करते हैं.

ज़ब से हमारे गांव में विद्युत स्मार्ट मीटर लगा हैं, तब से हम सभी ग्रामवासी परेशान हों चुके हैं इस विद्युत स्मार्ट मीटर की बिलिंग हम लोगो को समझ में नहीं आ रहा हैं इसमें किस तरह बिल काट रहा हैं उसी क्रम में बिजेंद्र नट ने कहा की अगर हम तीन सौ का रिचार्ज करते हैं तो पांच दिन ही विद्युत चालित रहती हैं इससे हम सभी बहुत परेशान हैं इसके हिसाब से लगता हैं की अब हम लोगो के घर बिजली नहीं रहेगी |क्योंकि अब हम लोग विद्युत स्मार्ट मीटर रिचार्ज कराये या अपना खर्चा चलाये |

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पहले का विद्युत मीटर था तो उमसे हम लोगो का विद्युत बिल साठ या सत्तर रूपये आया करता था |ग्रामीणों ने यह भी कहा हम लोग ने गांव में आने वाले विद्युत विभाग कर्मियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि आप लोगो का विद्युत बिल पहले से बाकि होगा इसलिए इस तरह बिल काट रहा हैं.

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं जिनके ऊपर एक भी रुपया बकाया नहीं हैं उनका भी यही हाल हैं |हम लोगो को ऐसा लगता हैं की विद्युत बिलिंग में भारी अनियमिता बरती जा रहीं हैं | हम लोगो का कहना हैं कि हमें इस विद्युत स्मार्ट मीटर में कितने रूपये यूनिट के हिसाब से रुपया कटता हैं इसके बारे में हम लोगो को समझाया जाये |अन्यथा हम लोग विद्युत स्मार्ट मीटर निकाल कर अपने घरो से फेक देंगे |

टिप्पणियाँ