सिरसिया ओपी थाना अंतर्गत 6 सितंबर 24 को सरे शाम आदित्य तिवारी नाम के प्रॉपर्टी डीलर से गोली मारक 3 लाख नकद, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटने का मामला प्रकाश में आया स्वयं आदित्य तिवारी ने बताया था कि वह अपने घर से जमीन के संबंध में, महावीर पुर चमैनिया रुपए लेकर जा रहा था, जैसे ही वह सिरसिया आजाद चौक पर पहुंचा पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया , उसके पैर में गोली मारी ,रुपए का बैग लिया, फिर उसका मोबाइल और मोटरसाइकिल लेकर चले गए, Read news.
यह खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई जिससे लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया, जख्मी प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी को GMCH बेतिया में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया उसी समय आदित्य ने बताया था कि अपराधियों ने उसके पैर में गोली मारी और उसके पास के रुपए, मोबाइल, और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए, वह रुपए लेकर जमीन के कार्य के लिए जा रहा था,
दिनांक 8 सितंबर को सिरसिया थाने में आदित्य के बयान के आधार पर केस नंबर 70/24 मामला दर्ज करके पुलिस पूरी सतर्कता से के साथ छान बीन में लग गई आखिरकार पुलिस को हकीकत मिल ही गया और पूरी कहानी सामने आ गई,
इस संबंध में आज पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को यह बताया कि इस संबंध में अन्य चार लोग पकड़े गए हैं, पुलिस के अनुसंधान में यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई कि स्वयं आदित्य ने ही अपने एक रिश्तेदार की मोटी रकम को गबन करने के लिए एक बड़ी सुनियोजित प्लान बनाया था, अपने ही साथियों से अपने पैर में गोली मरवाई थी, इस संदर्भ में उनके सभी साथी यश मिश्रा 22 वर्ष थाना लौरिया जिस पर शिकारपुरा थाने में तीन कांड पहले से दर्ज है, अंबुज पांडे 20 वर्ष कुमार बाग इस पर चनपटिया थाना में एक मामला दर्ज है, नवनीत ठाकुर 19 वर्ष कुमार बाग, मनुवा पुल में एक मामला दर्ज है, नवनीत राय 19 वर्ष इस घटना में शामिल कुल पांच लोगों को पुलिस ने पड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है आज इस पूरी कहानी का सफल उद्वेदन कर लिया गया है जिससे आवाम के सामने पूरी सच्चाई उजागर हो गई है पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल,एक पिस्टल, एक कारतूस,दो मैगजीन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें