बेतिया में इन दोनों गोली और पिस्तौल की सरेआम नुमाइश ही नहीं हो रही है बल्कि इसका इस्तेमाल कहीं भी किसी वक्त किसी जगह आसानी से किया भी जा रहा है, और फिर अपराधी बड़े आराम से अपने मंजिल की ओर चले जाते हैं,
इसी तरह की एक घटना आज फिर घटी है, जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को शाम के करीब 6:00 बजे पैर में गोली मारी और उसके पास से ₹500000 लेकर अपने मंजिल के ओर निकल गये,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुमार बाग के रहने वाले आदित्य तिवारी जो के पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर हैं, आदित्य तिवारी ने बताया कि वह महावीर पुर चमैनिया जमीन के सिलसिले में₹500000 लेकर जा रहे थे कि, जैसे ही यह सिरसिया आजाद चौक के पास पहुंचे के पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधी को मौका मिला और उन लोगों ने इनके ऊपर फायर कर दी, गोली उनके पैर को छेद कर बाहर निकल गई इतने में अपराधी इनसे रुपए लेकर चलते बने, जख्मी आदित्य तिवारी को 112 की गाड़ी लेकर के बेतिया जी एम सी एच में इलाज के लिए ले आई और इन्हें भर्ती करा दिया जहां इनका इलाज किया जा रहा है, चिकित्सकों का कहना है कि खतरे से बाहर हैं, इस घटना को लेकर सारे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, पुलिस जांच में जुट गई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Tell Your Opinion here!