बाइक स्टैंड का ठेका की आड़ में फुटपाथी दुकानों से उगाही में आरोपित पार्षद व पार्षद पति पर दर्ज करें एफआईआर:गरिमा

रंगदारी पूर्वक उगाही की लिखित शिकायत मिलने पर पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती रद्द करने का भी दिया नगर आयुक्त को आदेश

वार्ड 24 और 25 में आवंटित सफाईकर्मियों से वार्ड की साफ सफाई की जगह उगाही कराने का जन शियायत में हुआ भंडाफोड़

बेतिया-पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने वर्ष 2024-25 के लिए बने बाइक-साइकिल स्टैंड का ठेका लेने की आड़ में गरीब फुटपाथी दुकानों से जबरन उगाही का खुलासा होने महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कड़ा रुख अपनाया है। उगाही में आरोपित वार्ड पार्षद मो.एनाम और वार्ड 25 पार्षद पति केशव राज सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज का आदेश महापौर ने नगर आयुक्त शंभू कुमार को दिया है। इसकी जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि जबरन उगाही से पीड़ित दुकानदारों की लिखित शिकायत पर उक्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि एसपी ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट चौक होकर बंगाली होटल तक के ठेला खोमचा और फुटपाथी दुकानों से जबरन अवैध वसूली की शिकायत दर्जनों पीड़ित दुकानदारों के द्वारा उनसे की गई है। महापौर ने बताया कि इस कांड में यह भी खुलासा हुआ है की वार्ड 24 एवं 25 के लिए आवंटित सफाईकर्मियों से सफाई का कार्य नहीं कराकर जबरन वसूली कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त भेजे अपने संबंधित पत्र में फुटपाथी सभी गरीब दुकानदारों से मनमाना आर्थिक शोषण कर के प्रताड़ित करते हुए वसूली को पीड़ितों ने रंगदारी वसूलने जैसा बताया है। महापौर ने बताया कि इस अपराध को लेकर पार्किंग स्टैंड बंदोबस्ती को त्वरित प्रभाव से रद्द करने का आदेश नगर आयुक्त शंभू कुमार को दिया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि डाक लेने की आड़ में गरीबों पर अत्याचार करना, गरीबों का शोषण एवं गुंडागर्दी करना अमानवीय कार्य है। जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ