बेतिया -जिला रेड क्रॉस द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन, बेतिया में आमजन हेतु नि:शुल्क मधुमेह एवं बीपी जाॅंच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए शाखा के चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी, वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला व सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारा धन है। हमारा स्वास्थ्य हमारा अधिकार भी है। लेकिन इसकी बेहतरी के लिए हमें हमेशा जागरूक रहना पड़ेगा।
अपनी जीवनशैली को सकारात्मक रखना होगा। इसके महत्व को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2024 का थीम रखा है- मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार। रेड क्रॉस स्वास्थ्य समिति के संयोजक डॉ. इंतेसारुल हक ने कहा कि वर्तमान में मधुमेह और हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें हमारी असंतुलित जीवनशैली का विशेष योगदान है।
शिविर में प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, अनुज कुमार, सत्येन्द्र शरण, आजीवन सदस्य इमानुएल शर्मा, पिंकी देवी, अरुण कुमार वर्णवाल, आलोक कुमार कश्यप, सुनील कुमार, इंद्रासन साह, डॉ. दिवाकर राय, सुरेश साह, जितेन्द्र शर्मा, ट्रेनर इमरान कुरैशी, कर्मी मधुरेन्द्र चौबे, अजय राउत सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें