शहरी पीएचसी के समीप दवा जलाने का वीडियो हुआ वायरल

दवा जलाने के मामले में पीएचसी झाड़ रहा पल्ला 



बगहा दो आईसीडीएस कार्यालय व शहरी पीएचसी के बीच दवा जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों के द्वारा दवा को जलाया जा रहा है। दवा एडेंबेंडाजोले व फ्लेरिया की बताई जा रही है। हालांकि दावा किसका है इस संबंध में आईसीडीएस व पीएचसी दोनों पल्ला झाड़ रहे हैं। शहरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा .राजेश सिंह नीरज ने बताया कि जलाई जा रही दवा पीएचसी की नहीं है। उन्होंने बताया कि विगत दिनो फ्लेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आईसीडीएस को एडेंबेंडाजोले व फ्लेरिया की दवा उपलब्ध कराई गई थी। आईसीडीएस के द्वारा ही एडेंबेंडाजोले व फ्लेरिया की दवा को जलाया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। कर्मियों से संबंध में जानकारी ली जा रही है। हालांकि वायरल वीडियो में दवा के साथ-साथ आईसीडीएस के कागजात मिले हैं जलाए गए हैं। ऐसे में स्थानीय समाज समाजसेवियों ने दावा एवं कागज जलाए जाने के मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर एडेंबेंडाजोले व फ्लेरिया की दवा जलाए जाने के बाद फ्लेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होने लगे हैं। करण कि पीएचसी की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र व आईसीडीएस कार्यालय को भारी मात्रा में एडेंबेंडाजोले एवं फ्लेरिया दबा उपलब्ध कराया गया था। लेकिन कार्यालय की ओर से दवा का वितरण शत प्रतिशत नहीं किया गया था।

टिप्पणियाँ