अगलगी में करीब पाँच वर्षीय बच्चे समेत तीन दिन के गाय के बछड़े की झुलस कर मौत

हजारों की संपत्ति स्वाहा 

भैरोगंज

अगलगी की विभीषिका में हजारों रुपये मूल्य के वस्तुओं के नुकसान के अलावा एक तकरीबन पाँच वर्षीय बच्चे समेत मात्र तीन दिन के गाय के एक बछड़े की झुलस कर मरने की हृदयविदारक घटना की जानकारी मिली है । उपरोक्त घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई-तीन बजे सेमरा थानांतर्गत बैरागी सोनबरसा पंचायत के गाँव रमवलिया की बताई गई है । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बेहद तेज व गर्म पछिया हवा चल रही थी । ऊपर से इस दिन तापमान भी पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा था । इसी दरम्यान रमवलिया ग्राम निवासी बैजनाथ यादव के मवेशियों के बथान से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुई और देखते देखते भयंकर रूप धारण कर गई । ग्रामीण जब तक स्थिति को समझते तब तक अगलगी का वेग प्रचंड रूप लेता चला गया । क्योंकि चढ़े हुए तापमान के साथ गर्म तेज पछिया हवा आग में घी का काम कर रही थी । इस तरह पड़ोस के कई अन्य झोपड़ियां इस अगलगी की गिरफ्त में आ गई  । हालांकि इस घटना के शुरू होने के साथ इसपर काबू पाने का हरसंभव प्रयास ग्रामीणों ने मशक्कत के साथ शुरू कर दिया था । उसी में से किसी ने प्रशासन समेत अग्निशमन दस्ते को घटना की जानकारी देते हुए शीघ्र सहायता करने का आग्रह किया । सूचना पर सेमरा थानाध्यक्ष पुलिस के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए । इसके अलावा 112 की टीम व बगहा अग्निशमन दस्ता समय रहते पहुँच गए और त्वरित कार्यवाही शुरू हो गई । वरना इस भयंकर घटना का दृश्य काफी भयानक हो सकता था । फिर भी इस घटना का दुखद पहलू यह रहा कि उपरोक्त टीमों के पहुँचने से पहले ही इस  घटना में भगीरथ यादव के दो मासूम पुत्रों में से छोटा करीब 5 बर्षीय पुत्र आर्यन कुमार व बैजनाथ यादव के गाय का मात्र 3 दिवसीय एक बछड़ा इस हादसे में झुलस कर मौत के घाट उतार गए ।

    ग्रामीणों के हवाले से मिली  उपरोक्त घटना की जानकारी में स्थानीय मुन्ना मियां के झोपड़े में रखा हजारों रुपये मूल्य की सागवान की कीमती लकड़ियों के अलावा भगीरथी यादव व बैजनाथ यादव समेत वाहिदी मिंया के मवेशियों के बथान जल कर पूरी तरह स्वाहा हो गए है । ग्रामीणों की मानें तो प्रशासन के पहुँचने में अगर और अधिक बिलम्ब होता तो इस अग्निकांड की विभीषिका वर्णन करने योग्य नहीं रह जाता । क्योंकि आग बुझाने के स्थानीय स्तर पर किये जा रहे सभी प्रयासों पर मौसम का रुख भारी पड़ रहा था । बहरहाल घटना के संदर्भ में मोबाईल संपर्क पर सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि हादसे में मृत बच्चे के शव का अंत्यपरीक्षण के बाद रविवार को परिजनों को सौंप जा चुका है । एक मवेशी के बछड़े की जल कर मरने की खबर ग्रामीणों से मिली है । अगलगी के कारणों के संदर्भ में ग्रामीणों की अलग अलग राय है । पर वास्तविक कारणों का पता अभी तक नहीं है । फिलहाल अन्य अग्रेतर कार्यवाहियाँ शुरू है ।

टिप्पणियाँ