बिहार में उभरता एक कोचिंग संस्थान, छात्रों की पहली पसंद

10th के बाद हर बच्चा चाहता है की वह अच्छे कोचिंग में पढ़े तथा compitition का एग्जाम पास कर अच्छे कॉलेज में पढ़े लेकिन कहीं ना कहीं बिहार में पढ़ने वाले के लिए यह एक सपना ही रह जाता है, क्योंकि यहां का हर बच्चा दिल्ली व कोटा के महंगे खर्चे को अफोर्ड नही कर सकता। इसके समाधान के तौर मुजम्मिल सर के द्वारा पटना में एक संस्थान शुरू किया गया जो नीट व जेईई के लिए एक बढ़िया विकल्प है।


Graviton Academy Patna नीट यूजी और जेईई के लिए पटना में एक उभरता कोचिंग संस्थान है। यह कोचिंग पटना में बोरिंग के समीप मौजूद है, इस कोचिंग में नीट व जेईई के साथ सब्जेक्ट विशिष्ट के भी अलग अलग बैच हैं।

कोचिंग के फाउंडर CEO प्रोफेसर मुजम्मिल सिद्दीकी ने हमे बताया कि उनका मकसद बिहार के छात्रों के लिए नीट यूजी व जेईई की पढ़ाई को और सस्ता और affodable बनाना है, बिहार के छात्र बहुत होनहार होते हैं लेकिन सही फैसिलिटी और बड़े कोचिंग के महंगे खर्चे के ना होने कि वजह से उनका यह टैलेंट कहीं न कहीं बिहार में ही छिप जाता है।

Graviton Academy patna के साथ हम ने कोचिंग फीस को एकदम अफोडेबल और कम पैसों में उपलब्ध कराने की कोशिश की है।

Why Graviton? Graviton academy patna की खासियत

  1. ‌छात्र व छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास
  2. ‌सेल्फ स्टडी के लिए लाइब्रेरी
  3. ‌अनुभवी(एलेन, PW, आकाश, गोल व मेंटर्स) कोटा के शिक्षक जिनके पास 10-12 वर्ष से अधिक का अनुभव है।
  4. ‌Small Batch Sizes
  5. ‌Weekly progress report
  6. ‌Track record of Tests
  7. ‌Comprehensive SCM(s)

नए बैच की जानकारी

  • ‌10th to 11th moving(Med/Eng)
  • ‌11th to 12th moving (Med/Eng)
  • ‌12th pass(Med/Eng)
  • तथा 10th pass या appearing के लिए foudation कोर्स की भी सुविधा उपलब्ध है।

उपर दिए सभी बैच में दाखिला शुरू हो चुका है।

पता और फोन नंबर

फोन नंबर: 7004796842
www.gravitonacademy.com

Add: 1/A, Pragati Path, Beside Aditya Vision, West Boring Canal Road, Patna - 800001

Google Map: https://maps.app.goo.gl/mLksMyM85KhfAb1R7

टिप्पणियाँ