भैरोगंज हरीनगर के बीच पोल संख्या 269 के समीप ट्रैक पर गिरा पेड़ के गिरने के कारण आवागमन हुआ प्रभावित।
5 घण्टे के बाद ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन
नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर शनिवार की देर रात 1 बजे से सुबह 5 तक करीब 5 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से तप रहा। भैरोगंज हरीनगर के बीच पोल सख्या 269 के पास शनिवार की देर रात करीब 1 बजे एक पेड़ टूट कर ओवरहेड तार से सटे हुए रेल ट्रैक पर गिर गया था। इस कारण शनिवार देर रात 1 बजे के बाद गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन ठप कर दिया गय।इस दौरान 5211 जननायक एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस नरकटियागंज व आसपास के स्टेशनों पर करीब 5 घंटे तक रुकी रही। जिस कारण ट्रेन यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात करीब 1 बजे एक पेड़ ओवरहेड तार को छूते हुए ट्रैक पर गिर गया था। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना समस्तीपुर रेल मंडल एवं कंट्रोल को दी गई। जिसके बाद कंट्रोल के द्वारा उक्त रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया था उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे रेल ट्रैक से गिरे हुए पेड़ को हटाया गया। जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें